-
Advertisement
एयरोब्रिज में बिना पानी और वॉशरूम के घंटों फंसी राधिका, शेयर की वीडियो
ग्लैमर डेस्क/ मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) को बीते दिनों एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज (Aerobridge) में घंटों फंसा रहना पड़ा। राधिका ने शनिवार को शेयर किए गए एक वीडियो (Video) में बताया कि फंसे होने के दौरान उन्हें और फ्लाइट के बाकी यात्रियों को बिना पानी और वॉशरूम (Without Water And Washroom) के भारी परेशानी उठानी पड़ी।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में राधिका ने कहा कि उनकी फ्लाइट में देरी हुई, तो सिक्योरिटी ने दरवाज़ा नहीं खोला और एयरलाइन स्टाफ (Airline Staff) को कुछ भी मालूम नहीं था। राधिका ने एक क्लिप शेयर की, जिसमें कई लोग एक बंद कांच के दरवाजे के पीछे दिखाई दे रहे थे। कुछ लोगों ने सुरक्षा कर्मचारियों से भी बात की। कुछ फोटोज में, वह अपनी टीम के साथ फर्श पर बैठी नजर आईं।
कर्मचारियों को कुछ नहीं पता
फोटोज को शेयर करते हुए राधिका ने लिखा, ‘मुझे यह पोस्ट करना पड़ा! आज सुबह मेरी 8:30 बजे की फ्लाइट थी। अभी 10:50 हो गए हैं और फ्लाइट अभी तक बोर्ड नहीं हुई है। लेकिन कहा जा रहा है कि हम बोर्डिंग (Boarding) कर रहे हैं और सभी यात्रियों को उतार दिया। एयरोब्रिज में बंद कर दिया! छोटे बच्चों, बुजुर्गों के साथ यात्रियों को एक घंटे से अधिक समय से बंद कर दिया गया है। सेक्योरिटी ने दरवाजे नहीं खोले। कर्मचारियों को बिल्कुल भी कुछ पता नहीं है।’
मजेदार राइड के लिए शुक्रिया
राधिका ने आगे लिखा- जाहिर तौर पर, उनकी टीम फ्लाइट (Flight) पर नहीं चढ़ी है। पायलट के लिए कुछ बदलाव किए गए थे और वे अभी भी नहीं आए हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वे कब आएंगे, इसलिए कोई नहीं जानता कि वे कितने समय तक अंदर बंद रहेंगे। मैंने बेहद बेवकूफ लेडी स्टाफ से बात की, जो कहती रही कि कोई समस्या नहीं है। कोई देरी नहीं हो रही है। अब मैं अंदर बंद हूं और उन्होंने हमें बताया कि हम कम से कम यहीं रहेंगे दोपहर 12 बजे तक। न पानी, न वॉशरूम। मज़ेदार राइड के लिए धन्यवाद।
‘मेरी क्रिसमस’ में किया कैमियो
राधिका को हाल ही में श्रीराम राघवन की ‘मेरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) में एक कैमियो रोल में देखा गया था। कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने भारत में 7 करोड़ की कमाई की। टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स की ‘मेरी क्रिसमस’ को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
इस वेब सीरीज में भी दिखेंगी
राधिका के पास कीर्ति सुरेश के साथ रिवेंज थ्रिलर सीरीज़ (Web Series) ‘अक्का’ भी है, जो वाईआरएफ एंटरटेनमेंट से है। सीरीज का डायरेक्शन लेखक-निर्देशक धर्मराज शेट्टी कर रहे हैं।