-
Advertisement
किसानों की पैरोकार है ये Actress, बोलीं – किसान हमारे देश की रीढ़ है, उनकी मांगें जायज
शिमला। नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Actress Urvashi Rautela) ने समर्थन किया है। सनम रे फ़िल्म की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला आजकल शिमला की बर्फीली वादियों में घूम रही हैं। अपने परिवार सहित शिमला घूमने आईं उर्वशी ने शिमला के खूबसूरत मौसम की तारीफ की, साथ ही किसान आंदोलन का समर्थन किया। उर्वशी ने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ है, उनकी मांगें जायज़ हैं। उनकी मांगों का हल निकालना चाहिए।
यह भी पढ़ें :- Punjab-Haryana के किसानों की दो टूक- देओल परिवार को नहीं करने देंगे शूटिंग
उर्वशी रौतेला का जन्म नैनीताल उत्तराखंड (Uttarakhand) में 25 फरवरी, 1994 को हुआ। उन्होंने अपने स्कूली दिनों के दौरान ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने महज 17 साल की उम्र ने वर्ष 2012 में मिस इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया था। इससे पहले 2011 में उन्हें मिस टूरिस्ज्म क्वीन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब दिया गया। उर्वशी 2011 में मिस एशियन सुपर मॉडल का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। उर्वशी ने मिस यूनिवर्स 2015 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
उर्वशी रौतेला ने अपने करियर (Career) की शुरुआत एक्शन-रोमांस बेस्ड फिल्म सिंह ‘साहब द ग्रेट’ से की। इस फिल्म में वह सनी देओल की पत्नी की भूमिका में नजर आयीं थी। इसके बाद बॉलीवुड रैपर हनी सिंह के विडियो एल्बम लवडोस में दिखाई दी। उर्वशी की प्रसिद्ध फिल्मों में सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हेट स्टोरी 4 और पागलपंती जैसी फ़िल्में शामिल हैं। उर्वशी को अंतिम बार पर्दे पर ‘वर्जिन भानुप्रिया’ फिल्म में देखा गया है और, अब वह तेलुगु और हिंदी भाषा में बन रही फिल्म ‘ब्लैक रोज’ में नजर आएंगी।