-
Advertisement
अधिकारी स्कूली बसों को करें चेक, स्कूल संचालक फॉलो करें रूल्स
ऊना। लमलैहड़ी (lamlahari) में बच्चों को छोड़ने जा रही निजी स्कूल की बस के साथ हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। आने वाले समय में ऐसे हादसे ना हों इसके लिए जिला प्रशासन ने शनिवार को बचत भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक की अध्यक्षता एडीसी ऊना डॉ अमित शर्मा (Dr Amit Sharma) ने की। वहीं प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ साथ परिवहन विभागए पुलिसए शिक्षा विभाग के अधिकारी और निजी स्कूलों के संचालक भी इस बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान एडीसी ऊना ने सभी स्कूल संचालकों (school operators) को निजी बसें चलाने से संबंधित बनाए गए नियमों का पालन करने के निर्देश दिए वहीं विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को इन बसों की समय.समय पर चैकिंग करने और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिए।
यह भी पढ़ें- गगरेट में रात को युवक ने पंखे से फंदा लगाकर दी जान
देवता कमेटी ने अभी तक दर्ज नहीं करवाई शिकायत
जिला मुख्यालय के बचत भवन में तमाम निजी स्कूलों के संचालक तलब किए गए और वहीं उनके स्कूलों की परिवहन व्यवस्था को चुस्त.दुरुस्त बनाने के लिए सभी वाहनों के दस्तावेज भी जांचे गए। एडीसी डॉ अमित शर्मा और एसडीएम डॉ निधि पटेल की अगुवाई में आयोजित की गई इस बैठक में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने भी विशेष रूप से भाग लिया। बैठक के दौरान पुलिस, एचआरटीसी (HRTC) और परिवहन विभाग के अधिकारियों से भी स्कूली बसों के नियमित निरीक्षण और बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए मैकेनिज्म तैयार करने के निर्देश जारी किए गए। इसके तहत इन स्कूली बसों की नियमित जांच करने को लेकर कवायद शुरू करने पर बल दिया गया है। एडीसी डॉ अमित शर्मा ने कहा कि पिछले कल स्कूली बच्चों की बस के ढांक से गिरने का मामला बेहद गंभीर है भविष्य में इस प्रकार की कोई दुर्घटना ना हो और स्कूली बच्चों की जिंदगी को सुरक्षित किया जा सके इसके लिए तमाम विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए स्कूल प्रबंधकों को भी जिम्मेदारी के साथ हर काम करना होगा।