-
Advertisement
अरे वाह! कोरोना वैक्सीन ने बता दिया डेढ़ महीने से लापता युवती का पता
मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में 14 अगस्त से लापता एक 22 वर्षीय महिला का पता कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) ने दे दिया। इस महिला ने जैसे ही वैक्सीन लगाई तो उसका मैसेज उसके पति के फोन पर आ गया, जिससे लापता (Missing) कहां है उसका पता चल गया। दरअसल कोरोना वैक्सीन ने मंडी जिला मुख्यालय के साथ लगते सदयाणा गांव की 22 वर्षीय नेहा पत्नी मोनू ठाकुर को ढूंढने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। पारिवारिक कारणों के चलते नेहा अपना घर छोड़कर कहीं चली गई। पति मोनू ठाकुर ने 14 जुलाई, 2022 को सदर थाना में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) दर्ज करवाई। पुलिस ने नेहा को हर जगह तलाश करने की कोशिश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। डेढ़ महीने से मोनू का पूरा परिवार परेशानी में रहा और दो मासूम भी अपनी मां की राह ताकते रहे।
यह भी पढ़ें:DIG बिमल गुप्ता सहित 112 पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को मिलेगा डीजीपी डिस्क अवार्ड
पिछले कल यानी 1 सितंबर 2022 को मोनू के मोबाईल पर मैसेज आया। यह मैसेज कोविड वैक्सीनेशन को लेकर था, जिसमें लापता नेहा द्वारा कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने की जानकारी दी गई थी। नेहा ने यह वैक्सीन शिमला (Shimla) के टूटीकंडी स्थित हेल्थ सेंटर में लगाई थी। मोनू इस मैसेज को लेकर पुलिस थाना पहुंचा और एसपी मंडी के निर्देशों पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पुरूषोतम धीमान ने तुरंत प्रभाव से टीम गठित करके शिमला भेजी। शिमला में नेहा एक ढाबे पर काम करती हुई मिली। इसके बाद पुलिस नेहा को अपने साथ वापिस मंडी (Mandi) ले आई और उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के कारण लापता का सही पता चल पाया और अब नेहा को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group