-
Advertisement
अब आधार कार्ड में अपडेट नहीं होगा एड्रेस, UIDAI ने बंद की सेवा
नई दिल्ली। अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट नहीं करवाया है तो आपके लिए बुरी खबर है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक महत्वपूर्ण सेवा को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। दरअसल, प्राधिकरण ने Address Validation Letter के जरिए आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने की सुविधा को बंद किया है। इस सुविधा के इस्तेमाल के जरिए ऐसे आधार कार्ड होल्डर अपने एड्रेस को अपडेट करवा पाते थे, जिनके पास उस पते का कोई वैध एड्रेस प्रूफ नहीं होता था। इनमें ज्यादा किराएदारों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: पहली जुलाई से बदलेगा बहुत कुछ : महंगे होंगे वाहन, SBI ग्राहकों को भी लगेगा झटका
UIDAI आधार कार्ड होल्डर्स को उनके आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। हालांकि, अभी वेबसाइट से Address Validation Letter का ऑप्शन हटा लिया गया है। हालांकि UIDAI ने वैध दस्तावेजों की एक सूची दी है, जिसके जरिए आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट कराया जा सकता है।
ये सूची इस प्रकार है –
पासपोर्ट,
बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक
पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/ पासबुक
राशन कार्ड
वोटर आईडी
ड्राइविंग लाइसेंस
गवर्नमेंट फोटो आईडी कार्ड/ किसी पीएसयू द्वारा जारी सर्विस फोटो आइडेंटिटी कार्ड
बिजली का बिल (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं)
पानी का बिल (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं)
टेलीफोन लैंडलाइन बिल (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं)
प्रॉपर्टी टैक्स रिसीट (एक साल से ज्यादा पहले का नहीं)
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं)
इंश्योरेंस पॉलिसी
बैंक के लेटरहेड पर जारी पत्र (फोटो सहित)
रजिस्टर्ड कंपनी के लेटरहेड पर जारी पत्र (फोटो सहित)
इन सबके अलावा आप नरेगा जॉब कार्ड, हथियार के लाइसेंस, पेंशन कार्ड, फ्रीडम फाइटर कार्ड, किसान पासबुक, CGHS/ECHS Card के जरिए भी आप एड्रेस अपडेट करवा सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group