- Advertisement -
बहुत सारे लोग इसी चिंता में रहते हैं कि कैसे कोई बिजनेस (Business) शुरू करें,कैसे बैंक से इसके लिए लोन अप्लाई करें। डर इस बात का रहता है कि बहुत सारे झंझट है,लोन उठाने से पहले। बैंक तमाम तरह के कागजात मांगता है, बैंक (Bank) के चक्कर काटने पड़ते हैं। हम आज आपकी इसी चिंता का जवाब लेकर आपके बीच आए हैं। आप निश्चित हो जाएं,हम आपको ऐसा रास्ता बताने जा रहे हैं,जिससे आपको घर बैठे ही बिजनेस के लिए लोन मिल सकता है। लोन भी पचास हजार (Fifty Thousand) से लेकर एक लाख रुपए तक।
आपने एसबीआई बैंक (SBI Bank) का नाम तो सुना ही होगा,यही बैंक ई- मुद्रा स्कीम (E- Mudra Scheme) के तहत आपकी मदद करेगा। वह भी घर बैठे ही। छोटे बिजनेस को शुरू करने के लिए ये बेहद कारगर स्कीम है। इस योजना के तहत आपको बिना कागजात के घर बैठे लोन (Loan) दिए जाने की सुविधा बैंक दे रहा है। ई मुद्रा लोन बैंक की तरफ से माइक्रो,स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज वर्ग का बिजनेस (Business) शुरू करने वालों को दिया जाता है। इसके लिए एसबीआई में सेविंग या करंट अकाउंट (Savings or Current Account) होना चाहिए। अगर आपका अकाउंट छह माह पुराना है,तो आप पचास हजार तक के लोन के लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकते हैं।
आपको करना ये है कि बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको इससे संबंधित एक फार्म दिखेगा,जिसे भरकर सबमिट करे। लोन पास होने से पहले आपको रजिस्टर्ड मोबाइल (Mobile) नंबर पर मैसेज आएगा। उसके बाद आप उसे संबंधित बैंक को बता सकते हैं। इसका मतलब ये होगा कि बैंक ने आपका लोन मंजूर कर दिया है। पचास हजार तक के लोन के लिए किसी तरह के कागजात की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि ये बैंक अकाउंट होल्डर के रिकार्ड को देखते हुए तय किया जाता है।
अगर कोई व्यक्ति इस योजना के तहत एक लाख तक का लोन लेना चाहता है,तो उसे बैंक को कुछ कागजात दिखाने होंगे। इसके लिए बैंक में भी जाना होगा। आवेदन करते वक्त आपको अपने सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट नंबर,व्यवसाय का प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,जीएसटी नंबर (GST Number) इत्यादि की फोटो प्रति देनी होती है। इसके बाद आपका लोन मंजूर किया जाता है। ये वास्तव में उन लोगों के लिए है,जो पहले से बिजनेस कर रहे होते हैं।
- Advertisement -