-
Advertisement
अदिति राव हैदरी का बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग जबरदस्त डांस, वीडियो देख शादी के लगे कयास
बाॅलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Bollywood actress Aditi Rao Hydari) प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। अबकी मर्तबा भी वह पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। अदिति पिछले काफी समय से जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ को डेट (Dating Well-known Actor Siddharth) कर रही हैं। दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट (Spotted Together Several Times) किया गया। इन दिनों ये दोनों ही बी.टाउन (B.Town) के सबसे चर्चित रयूमर्ड कपल्स में से एक हैं। ये अलग बात है कि दोनों अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन एक दूसरे के लिए उनके इंस्टाग्राम पोस्ट एक अलग ही कहानी बताते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
यूजर ने लिखा, आप दोनों भी शादी कर लो
एक्ट्रेस अदिति और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर अपना रील शेयर की है जिसमें वो दोनों साथ में नजर आ रहे हैं। कपल ने ट्रेडिंग गाने तुम-तुम (Trading Song Tum Tum) पर डांस किया है। इस दौरान सिद्धार्थ ब्लैक कलर की शर्ट और डेनिम जींस पहनी है जबकि अदिति शरारा सूट में नजर आ रही है। उसने इस पोस्ट के कैप्शन लिखा (Dance Monkey, The Reel Deal) डांस मंकी, द रील डील। कमेंट में एक फैन ने कहा.आप दोनों भी शादी कर लो।
रिलेशनशिप में होने की खबरें काफी समय से आ रही
एक्ट्रेस अदिति और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप में होने की खबरें काफी समय से आ रही है। दोनों वर्ष 2021 में आई फिल्म महा समुद्रम (Maha Samudram) में भी साथ में नजर आए थे। इस (Romantic Film) रोमांटिक फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री बेहद कमाल की थी। बीते दिन वेब सीरीज हीरामंडी के फर्स्ट लुक लॉन्च के दौरान अदिति राव हैदरी से सिद्धार्थ संग डेटिंग की अफवाहों पर भी सवाल किया गया था लेकिन अदिति राव ने इस सवाल का जवाब देना ठीक नहीं समझा था।