-
Advertisement
टीजीटी आर्ट्स के पांच छात्रों की दोबारा होगी परीक्षा, Admit Card जारी
हमीरपुर। टीजीटी आर्ट्स (TGT Arts) पोस्ट कोड 795 के पांच छात्रों की लिखित परीक्षा दोबारा होगी। इसके लिए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा शिमला में 14 फरवरी को शाम के सत्र में होगी। आज हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) सोलन में इन छात्रों को स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist) पोस्ट कोड 786 के प्रश्नपत्र बांट दिए गए थे।
यह भी पढ़ें:Big Breaking: हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने यह फाइनल रिजल्ट किया आउट
क्या था मामला
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 795 और स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 786) के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा आयोजन 13 दिसंबर को किया गया था। टीजीटी आर्ट्स पोस्ट कोड 795 की परीक्षा सुबह के सत्र और स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 786) की शाम के सत्र में थी। सोलन कन्या वरिष्ठ पाठशाला स्थित परीक्षा केंद्र में सुबह के सत्र में टीजीटी आर्ट्स के छात्रों को स्टेनो टाइपिस्ट के प्रश्न पत्र बांट दिए गए। परीक्षा समाप्त होने के बाद इसका पता चल पाया। छात्र हित में फैसला लेते हुए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने शाम के सत्र में आयोजित स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 786) की लिखित परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया और टीजीटी आर्ट्स के अभ्यर्थियों को स्टेनो टाइपिस्ट के प्रश्न पत्र बांटने के मामले की जांच के बाद निर्णय लेने की बात कही थी। जांच के बाद अब आयोग ने पाया कि उक्त पांच छात्रों को स्टेनो टाइपिस्ट के प्रश्न पत्र बांटे गए। इसके चलते इनकी दोबारा परीक्षा करवाने का निर्णय लिया गया है।