-
Advertisement
सलमान के बाद शाहरुख को मिली जान से मारने की धमकी, रायपुर का फैजान हिरासत में
Shahrukh Khan: सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ( Bollywood actor Shahrukh Khan) को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी व्यक्ति ने 50 लाख रुपये की मांग भी की है। मुंबई की बांद्रा पुलिस (Mumbai’s Bandra Police)ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फोन नंबर की डिटेल से लोकेशन को ट्रेस किया कर लिया है। जिससे पता चला है कि रायपुर से फैजान (Faijan from Raipur)नामक युवक के मोबाइल से फोन किया गया था। मुंबई पुलिस ( Mumbai Police)छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार( Arrest) कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को धमकी देने वाला कॉल बांद्रा पुलिस स्टेशन में ही आया। 5 नवंबर को मुंबई पुलिस के सिपाही रैंक के जवान को दोपहर 1:21 बजे पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन (Landline) पर कॉल आया। जिसमें कॉलर ने कहा कि “शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टैंड वाला है ना,उसने अगर मेरे को 50 लाख रुपये नहीं दिए तो मार डालूंगा” जब पुलिकर्मी ने पूछा कि कौन बोल रहे हो और कहां से बोल रहे हो तो इस पर कॉलर का जवाब आया कि “वो मैटर नहीं करता, लिखना है तो मेरा नाम हिंदुस्तानी लिखो।” जिसके बाद रात 9 बजे इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले की जांच के दौरान पता चला है कि यह फोन नंबर फैजान खान (faizan khan) नाम के शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है। यह कॉल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से की गई थी। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
नेशनल डेस्क