-
Advertisement
हिमाचल: 13 वर्षीय बेटे की मौत को हत्या बता रहा पिता, एसपी से इंसाफ की लगाई गुहार
धर्मशाला। साहब! मेर बेटा मरा नहीं बल्कि उसे मारा गया है, जिन लोगों ने उसे मारा है उसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई कर मेरे 13 वर्षीय बेटे को इंसाफ दिलाया जाए। ये शब्द बैजनाथ (Baijnath) के रहने वाले सुभाष चंद ने जिला एसपी (SP Kangra) डॉ खुशाल शर्मा के समक्ष कहे। सुभाष चंद ने एसपी कांगड़ा से अपने 13 वर्षीय बेटे मनीष के हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने व बेटे को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दामाद ने ससुर की कर दी हत्या, नदी में धक्का देकर उतारा मौत के घाट
एसपी से इंसाफ की गुहार लगाते हुए सुभाष ने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ काम पर गया था ओर उनका बेटे अकेला घर पर था। उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को उनके बेटे की मौत हुई थी। उन्हें उनके बेटे का शव बरामदे में लटका हुआ मिला था। हालांकि सुभाष ने एसपी कांगड़ा से कहा है कि उन्हें शक है कि उनके बेटे को उनके पड़ोसी मनोज शर्मा ने रंजिश के चलते मारा (Murder) है। इतना ही नहीं संतोष चंद ने एसपी कांगड़ा से कहा कि जब वह अपने बेटे की मौत की जांच करवाने के लिए भवारना थाना प्रभारी के पास पहुंचे, तो उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और कहा कि आप लोग ही इस केस में फंस जाओगे। सुभाष ने कहा कि भवारना थाना प्रभारी द्वारा उनके साथ किए गए व्यवहार को लेकर आज एसपी कांगड़ा कार्यालय के बाहर समस्त गांव वासियों ने 13 वर्षीय मनीष के इंसाफ को लेकर व भवारना पुलिस प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। सुभाष ने कहा कि मनीष मेरा इकलौता बेटा था जिसे पड़ोसी मनोज ने मार दिया है। मृतक मनीष के पिता सुभाष चंद्र ने एसपी कांगड़ा से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करें और मेरे बेटे को इंसाफ दिलाया जाए।
वहीं, उक्त मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एसपी कांगड़ा ने कहा है कि 4 अप्रैल को हुई 13 वर्षीय मनीष की मौत के कारणों का खुलासा उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि 13 वर्षीय मनीष की मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि कमेटी अपने स्तर पर जांच कर पता लगाएगी की ये हत्या का मामला है या आत्महत्या।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…