-
Advertisement
धमकी के बाद सलमान को वाई प्लस सुरक्षा, अक्षय व अनुपम की सिक्योरिटी भी बढ़ी
महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिलने के बाद उनकी सुरक्षा को वाई प्लस श्रेणी में अपग्रेड कर दिया है। इसी तरह अक्षय कुमार और अनुपम खेर को भी एक्स-श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक बार फिर सलमान को धमकी मिली है। ये वहीं गैंग है जिसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। ऐसे में राज्य सरकार एक्टर की सुरक्षा से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करना चाहती है।
यह भी पढ़ें:तीन साल बाद अपनी बेटी के साथ भारत वापस लौट रहीं प्रियंका चोपड़ा
सलमान खान के पिता सलीम खान को जून में धमकी भरा खत मिला था। जिसके बाद से अभिनेता की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सलमान की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार का कहना है कि उनकी सिक्योरिटी को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसके अंतर्गत अब एक्टर की सुरक्षा के लिए उनके आस-पास 4 गार्ड हर वक्त मौजूद रहेंगे। अक्षय कुमार को अब एक्स-श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी, जिसके तहत अब उनकी सुरक्षा में अलग-अलग शिफ्ट में तीन सुरक्षा अधिकारी तैनात होंगे। अनुपम खेर को भी एक्स-श्रेणी की ही सुरक्षा दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अपनी-अपनी सुरक्षा का खर्च सिलेब्रिटी ही उठाएंगे।