-
Advertisement
बिलासपुर में एम्स के सफाई मुलाजिम कम वेतन मिलने से नाराज होकर बैठे हड़ताल पर
बिलासपुर। एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) में सफाई कर्मियों ने सैलरी कम मिलने को लेकर हड़ताल कर दी है और उन्होंने कंपनी के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इन सफाई कर्मचारियों (sweepers) ने कहा कि जब कंपनी ने उन्हें नियुक्ति दी थी तब कहा गया था कि उन्हें 19 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:इस स्कूल में दो ही प्रवक्ता थे, वे भी बदल डाले, विधायक रीता धीमान के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे
मगर अब कंपनी उन्हें दस हजार रुपए देने की बात कह रही है। इस बात से गुस्साए सफाई कर्मियों ने एम्स परिसर में स्ट्राइक (strike) कर दी और एम्स प्रशासन को चेतावनी कि यदि कर्मचारियों को बताया गया वेतन नहीं दिया तो वे दिन-रात की हड़ताल पर बैठ रहेंगे। वहीं इन सफाई मुलाजिमों ने यह आरोप भी लगाया कि जब नौकरी देने के नाम पर कंपनी ने उनसे पांच-पांच हजार रुपए भी लिए हैं।

उन्होंने बताया कि कंपनी अब उनसे सादे कागज पर एग्रीमेंट (agreement on plain paper) की बात कर रही है, इसका ही कर्मचारियों ने विरोध किया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कंपनी पर कार्रवाई की जाए और उन्हें उचित वेतन दिलवाया जाए। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पहले तो 19 हजार वेतन (19 thousand salary) देने की बात की थी, मगर अब अपने वादे से मुकर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कंपनी अब उनसे सादे कागज पर एग्रीमेंट (agreement on plain paper) की बात कर रही है, इसका ही कर्मचारियों ने विरोध किया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कंपनी पर कार्रवाई की जाए और उन्हें उचित वेतन दिलवाया जाए। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पहले तो 19 हजार वेतन (19 thousand salary) देने की बात की थी, मगर अब अपने वादे से मुकर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Tags


