-
Advertisement
SIIMA 2024 में ऐश्वर्या राय को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, आराध्या बनीं कैमरामैन
Aishwarya Rai Bachchan: तलाक की अफवाहों के बीच बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Actress Aishwarya Rai Bachchan) साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) में शामिल हुई। दुबई मेंआयोजित समारोह में ‘पोन्नियिन सेलवन: II ‘ में अपनी शानदार भूमिका के लिए ऐश्वर्या राय ने SIIMA 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का क्रिटिक्स अवॉर्ड (Critics Award for Best Actress)अपने नाम किया। ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन ने अबू धाबी (Abu Dhabi) के यस आईलैंड पर आयोजित साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड 2024 में आकर्षक और चमकदार कपड़ों में शिरकत की। पुरस्कार मिलने के दौरान आराध्या ऐश्वर्या राय की तस्वीरें क्लिक करती नजर आईं। आराध्या, ऐश्वर्या को अवॉर्ड मिलने पर काफी एक्साइटेड थी। उन्होंने ऐश्वर्या के अवॉर्ड लेने से लेकर स्पीच देने के मोमेंट को फोन में रिकॉर्ड किया।
#AishwaryaRai G.O.A.T. ❤️🙇♂️👑🗺️🇮🇳🙏
Aishwarya Rai, the ultimate phenomenon's acceptance speech after winning the Actress in a Leading Role (Critics) at SIIMA 2024 for her outstanding performance in #PS2.
Courtesy – https://t.co/WDP0cX5Xrw@siima please upload the full official AV pic.twitter.com/scqIYyn0do— Aishwarya Rai Adorer Arijit Bhattacharya (@Aishusforever) September 15, 2024
SIIMA 2024अवार्ड मिलने के बाद ही ऐश्वर्या राय ने एक विनिंग स्पीच(Winning Speech) भी दी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ये स्पीच लोगों के दिलों को छू रही है। एक्ट्रेस ने कहा- मुझे पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए SIIMA का बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब थी, पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) जिसे मेरे गुरु मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। पोन्नियिन सेलवन में नंदिनी के रूप में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए मेरे काम को सम्मानित करना वास्तव में पूरी टीम के काम का जश्न मनाना है।’ साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स ने अपने दूसरे दिन तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को सम्मानित किया। आपको बता दें, इस अवॉर्ड शो में ऐश्वर्या राय बच्चन, नयनतारा और चियान विक्रम जैसे दिग्गज कलाकारों ने पुरस्कार जीते।