-
Advertisement
अभिषेक के जन्मदिन पर ऐश्वर्या राय शेयर किया स्पेशल पोस्ट…तलाक की अफवाहों पर लगा विराम
Abhishek Bachchan Birthday: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai)के बीच तलाक की अफवाहों पर एक बार फिर ऐश्वर्या ने विराम लगा दिया। दरअसल, अभिषेक ने 5 फरवरी को अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर सभी को इंतजार था कि उनकी पत्नी का क्या पोस्ट आएगा। ऐश्वर्या ने एक खास तस्वीर और प्यारे नोट के साथ पति को बर्थडे विश (Birthday Wishes)किया। ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के जन्मदिन पर खास पोस्ट शेयर किया। तस्वीर में छोटे अभिषेक ट्राईसाइकल पर बैठे हुए थे और कैमरे की ओर देख रहे थे। पोस्ट के कैप्शन में ऐश्वर्या ने लिखा, “आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, खुशहाली, अच्छी सेहत, प्यार और रोशनी के साथ भगवान का आशीर्वाद।”
ऐश्वर्या राय के इस पोस्ट के बाद फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। फैंस ने कमेंट सेक्शन में यह कहकर तलाक की अफवाहों (Divorce Rumors)को गलत बताया कि दोनों के रिश्ते में कोई समस्या नहीं है। एक फैन ने लिखा, “क्या आप सबसे दयालु और कृपालु क्वीन नहीं हो। हम आपको प्यार करते हैं ऐश्वर्या।” एक अन्य ने लिखा, “लो, अब कहां गए वो लोग जो तलाक की बात कर रहे थे?”
ऐश्वर्या का बर्थडे विश पोस्ट ज्यादा चर्चा में एक खास वजह से आया है। एक्ट्रेस के पति अभिषेक ने उनके जन्मदिन पर कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया था। वहीं, दोनों के तलाक की अफवाहें भी बीते साल से चल रही थी। ऐसे में लोगों ने अंदाजा लगा लिया है कि उनके रिश्ते में सबकुछ सही नहीं है। हालांकि, इसके बाद अभिषेक और ऐश्वर्या को कई इवेंट में एक-साथ देखा गया।
राहुल कुमार