-
Advertisement

हिमाचल में बारिश, ओलावृष्टि और गर्जन की चेतावनी, तेज हवाएं भी चलेंगी; अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल में मौसम (Himachal Weather) के करवट बदलते ही तापमान में भी कमी आने लगी है। प्रदेश में भयंकर हो चुकी गर्मी से अब राहत मिलने लगी है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भारी बारिश (Rain) और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले 3 दिन तक हिमाचल के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और गर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जारी किए गए अलर्ट के अनुसार 3 और 4 मई को चंबा, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, सोलन में ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आज यानी सोमवार को राजधानी शिमला (Shimla) में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। जिससे यहां पर ठंडी हवाएं चल रही हैं। हिमाचल में सुहावना हो चुके मौसम का पर्यटक (Tourist) जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। पर्यटक रिज पर खूब मस्ती कर रहे हैं। बता दें कि बीते दिन राजधानी शिमला से लेकर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हुई बारिश से तापमान में तीन से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आगामी दिनों में बारिश होने से तापमान में और कमी आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: हिमाचल में ग्रीष्मकालीन स्कूलों का टाइम बदला, अब 7 बजे खुलेंगे स्कूल
मौसम विभाग के वैज्ञानिक संदीप शर्मा का कहना है कि बीते दिन शिमला सहित कुछ एक स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड गई है। जिससे तापमान में भी कमी आई है। प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब होगा और 3 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस दौरान कई हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि (Hailstorm) को लेकर अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अप्रैल महीने में काफी कम बारिश हुई है। 2004 के बाद अप्रैल माह में कम बारिश हुई है, लेकिन आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है। बारिश होने से प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही बारिश होने की आशंका है लेकिन 3 और 4 अप्रैल को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: चुनावी बेला में शाहपुर विस क्षेत्र का हुआ बेड़ा पार, मिला DSP कार्यालय, धारकंडी को डिग्री कालेज
पर्यटक कर सकेंगे स्पीति घाटी और चंदताल झील के दीदार
हिमाचल में घूमने आ रहे पर्यटक अब स्पीति घाटी (Spiti Valley) और चंद्रताल झील के भी दीदार कर सकेंगे। बीआरओ ने ग्रांफू समदो मार्ग बहाल करने के बाद लाहुल स्पीति प्रशासन ने ग्रांफू काजा मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। लाहुल स्पीति प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर छोटे वाहनों को आने जाने की अनुमति दे दी है। छह महीने बाद स्पीति घाटी लाहुल से जुड़ गई है। सड़क बहाली के बाद बीआरओ (BRO) ने सड़क की हालत सुधारने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं अब एचआरटीसी (HRTC) भी जल्द ही इस रूट पर बस का ट्रायल कर कुल्लू से काजा के लिए बस सेवा शुरू करेगा। बस के शुरू होने से पर्यटकों सहित स्पीति के लोगों को राहत मिलेगी। आरएम मंगल मनेपा ने बताया कि बस का ट्रायल सफल होने पर बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।