-
Advertisement
8 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ, आखिर क्या है माजरा
Alia Bhatt-Diljit Dosanjh: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Actress Alia Bhatt)अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर भी जारी हुआ है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। दरअसल 8 साल बाद दिलजीत दोसांझ और आलिया भट्ट (Diljit Dosanjh and Alia Bhatt)साथ काम करने वाले हैं। आलिया भट्ट ने जिगरा के सेट से दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी एक तस्वीरे शेयर की है जिसके बाद फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है।
chairs say it all 🎙@diljitdosanjh#Jigra in cinemas 11th October.👊🏼♥ pic.twitter.com/x9YXhB93Lg
— Alia Bhatt (@aliaa08) September 13, 2024
इस तस्वीर में आलिया और दिलजीत चेयर पर बैठे हैं और सामने बोर्ड पर जिगरा लिखा हुआ है। तस्वीर दोनों के बैक साइड (Back Side) की है और उनकी चेयर पर एक खास मैसेज लिखा है। दिलजीत की कुर्सी पर ‘सिंग्स अबाउट कुड़ी’ (कुड़ी के लिए गाना गाया) लिखा है और आलिया की कुर्सी पर ‘द सेड कुड़ी’ (वो जो खुद कुड़ी है) लिखा है। कैप्शन में आलिया ने दिलजीत के नाम के साथ माइक की इमोजी शेयर की है।
2 HOURS TO GO!⏱️#JIGRA TEASER TRAILER OUT TODAY AT 11AM!👊🏻🔥
Ulti ginti shuru!https://t.co/Xj97LuGrpFIn cinemas 11th October.@Vasan_Bala #KaranJohar @apoorvamehta18 #ShaheenBhatt @somenmishra0 #VedangRaina @MARIJKEdeSOUZA @grishah #DebashishIrengbam @Viacom18Studios… pic.twitter.com/WudCbACMj0
— Alia Bhatt (@aliaa08) September 8, 2024
इस तस्वीर से एक बड़ा हिंट मिल रहा है कि वे जिगरा में कोई डुओ सॉन्ग परफॉर्म (Duo Song Perform)कर सकते हैं। पहली बार इस जोड़ी ने साल 2016 में आई फिल्म उड़ता पंजाब में काम किया था। हालांकि फिल्म में उनके अपोजिट अलग-अलग लीड थी। लेकिन इस फिल्म में उन्होंने उड़ता पंजाब का गाना इक कुड़ा गाया था जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था। रातों-रात इस गाने को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ गया था। अब एक बार फिर जिगरा में आलिया और दिलजीत परफॉर्म करेंगे।