-
Advertisement
Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट की वो गलती जिससे विदेशों तक उछला उनका नाम!
Alia Bhatt Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज 15 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहीं हैं। इंडस्ट्री में आलिया ने अपनी एक्टिंग (Acting) से काफी नाम कमाया है, लोगों द्वारा आलिया की एक्टिंग को बेहद पसंद किया जाता है। आज हम उनके जन्मदिन के अवसर पर आलिया की उस गलती के बारे में बात करेंगे जिससे विदेशों में भी उनका नाम उछला था। हालांकि आलिया ने उसके बाद जो किया उससे लोगों की सोच बदल गई। आलिया भट्ट से इसके अलावा भी कई किस्से जुड़े हैं जो आप शायद ही जानते होंगे। तो आइए जाते हैं उनके बारे में।
क्या थी वो गलती…..जिससे विदेशों में उछला नाम
दरअसल, एक बार आलिया सिंगापुर एयरपोर्ट पर थीं, तभी कुछ लोग उनसे मिलने के लिए इकट्ठा हुए। एक्ट्रेस को लगा वह उनके फैंस हैं, हालांकि, आलिया को बाद में पता चला कि वो इन लोगों के बीच उन पर बने मीम्स के कारण पॉपुलर हैं। कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड में आलिया से भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया था, जिसके जवाब में आलिया ने कहा था- पृथ्वीराज चौहान। उस समय भारत के प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी थे। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर आलिया का खूब मजाक उड़ा था। उन पर बने मीम्स इतने वायरल हुए कि विदेशों में भी लोग उन्हें जानने लगे। सिंगापुर में जो लोग उन्हें मिले थे, वह आलिया को उनकी ट्रोलिंग की वजह से जानते थे। इस बात को जानने के बाद आलिया बेहद आहत हुईं और उन्हें इतना बुरा लगा कि उन्होंने एआईबी के साथ एक वीडियो बनाया। जीनियस ऑफ द ईयर के नाम से आए इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी अक्लमंदी दिखाते हुए नजर आई थीं और ये भी खूब वायरल हुआ था।
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए मानी शर्त
सब जानते हैं कि फिल्म ‘Student of The Year’ से आलिया ने बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन ये कोई नहीं जानता कि उन्होंने इस मूवी को पाने के लिए कितनी मेहनत की थी। आईएमडीबी के मुताबिक, आलिया के साथ लगभग 500 लड़कियों ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया। स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट की कास्टिंग फाइनल करने से पहले उनके सामने एक शर्त रखी गई थी कि फिल्म के लिए उन्हें 16 किलो वजन घटाना होगा। जिसे आलिया ने माना और करके भी दिखाया।
आलिया की फिल्म के नाम पर रखा सड़क का नाम
आलिया भट्ट ने शाहरुख खान के साथ गौरी शिंदे की फिल्म ‘Dead Zindagi’ में काम किया था। इस फिल्म के एक सीन में आलिया और शाह रुख, गोवा की सड़क पर साइकिल चलाते हुए नजर आए। इस फिल्म ने उस रोड को पॉप कल्चर में इतना पॉपुलर कर दिया कि इस सड़क का नाम बदलकर डियर जिंदगी रोड रख दिया गया।