-
Advertisement
बैंकों के निजीकरण का बिल लाया तो हड़ताल पर जाएंगे
मंडी। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर फेडरेशन( All India Punjab National Bank Officers Federation) के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा कुमार ने केंद्र सरकार को चेताया है कि अगर बैंकों के निजीकरण ( Privatization of Banks)का बिल संसद में लाया गया तो फिर बैंक कर्मी इसके विरोध में देशव्यापी हड़ताल पर चले जाएंगे। अपनी सेवानिवृति पर मंडी में फेडरेशन की तरफ से आयोजित समारोह के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कृष्णा कुमार ने यह चेतावनी दी। बता दें कि कृष्णा कुमार दिल्ली की द्वारका सेक्टर 10 शाखा से बीती 30 जून को वरिष्ठ प्रबंधक के पद से सेवानिवृत हुए हैं। मंडी में उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। कृष्णा कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार बैंकों के नीजिकरण की साजिश रच रही है और यदि सरकार इसमें आगे बढ़ती है तो फिर उसे कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: HRTC पेंशनर ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, इस दिन एमडी का होगा घेराव
कृष्णा कुमार ने कहा कि देश की जीडीपी ( GDP)गिर रही है लेकिन बड़े पूंजिपतियों की आय में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इससे साफ पता चलता है कि केंद्र की सरकार पूंजिपतियों के लिए काम कर रही है। आम लोगों के हितों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। आने वाले समय में समाज के सभी वर्ग मिलकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे। इस मौके पर पीएनबी मंडी मण्डल प्रमुख विजय मुंजाल, हिमाचल ग्रामीण बैंक के चैयरमैन उदय चंद्रा, पीएनबी ऑफिसर एसोसिएशन से चैयरमैन रविंदर द्विवेदी, हिमाचल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार और महासचिव संदीप सहित अन्य पदाधिकारी और बैंक कर्मचारी भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group