-
Advertisement
कुल्लू की पांचों विकासखंडों का भांग की खेती को मिला समर्थन
कुल्लू। कुल्लू ज़िले की पांचों विकास खंडों के पंचायतों ने भांग को खेती को कानूनी बनाने के हिमाचल सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया है। यह जनसमर्थन यहां रविवार को आयोजित उच्च स्तरीय कमेटी की पहली जनसुनवाई में सामने आया। जनसुनवाई की अध्यक्षता बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने की।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने भांग की खेती को कानूनी दायरे में लाने के लिए सभी की राय लेने की आवश्कता समझी है, ताकि जनसमुदायों के विचारों को भी नीति निर्माण में शामिल किया जा सके। भांग की खेती को वैध करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जो सरकार को प्रदेश में भांग की खेती को मान्यता देने पर नीति बनाने से संबंधित सुझाव देगी।
गिनाए ये फायदे
जगत सिंह नेगी ने कहा कि भांग की खेती को कानूनी मान्यता मिलने से जहां प्रदेश के किसानों-बागवानो की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। वहीं इससे बनने वाले अनेक प्रकार के उत्पादों और दवा के निर्माण में भी इनका उपयोग होगा। मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर ने कहा कि भांग के दुरुपयोग को रोकने की भी व्यवस्था की जाएगी। भांग का फूल, तना तथा बीज के उत्पादन के लिए विशेष लाइसेंस देने का प्रावधान किया जा सकता है। यह सब कार्य एक नियंत्रित नीति के तहत होगा। इस दौरान भांग से बनने वाले विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों ने उत्पादों का अवलोकन किया व इसमें गहरी रुचि दिखाई।
यह भी पढ़े:हिमाचल में है भांग का जलवा, जूते से लेकर कपड़े तक बने 200 प्रॉडक्ट