-
Advertisement
बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक, 1069 सवालों की गूंज से तपेगा सदन, हंगामे के आसार
शिमला। हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र (himachal Vidhan Sabha Budget Session of ) 23 फरवरी यानी कल से शुरू हो रहा है। सत्र से पूर्व मंगलवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई गई गई, जिसमें विस अध्यक्ष विपिन परमार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज व माकपा विधायक राकेश सिंघा शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार (Vipin Parmar) ने कहा कि 13वीं विधानसभा के 14वे सत्र में 16 बैठकें होगी। बजट सत्र में 1069 प्रश्न आये हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल बजट सत्र: 23 से तपेगा सदन, गूंजेंगे अवैध खनन और शराब माफिया के मुद्दे
जिसमे 722 तारांकित जबकि 347 अतारांकित प्रश्न है। 3 मार्च व 10 मार्च को गैर सरकारी दिवस होगा। उन्होंने बताया कि नियम 130 के अंतर्गत पांच सूचनाएं मिली है। 4 मार्च को सदन में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) सरकार का पांचवा बजट पेश करेंगे। सत्र के दौरान कोविड (Covid) से बचाव के लिए एसओपी (SOP) का पालन किया जाएगा। विधानसभा में प्रवेश करने वाले हरे व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग होगी। दर्शक दीर्घा में पचास प्रतिशत की क्षमता से पास जारी किए जाएंगे। सदन में गतिरोध ना हो इसके लिए सर्वदलीय बैठक की गई है। जनहित से जुड़े मुद्दों को सदन में उठाने का आग्रह किया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: OPS को 23 से पदयात्रा, 3 मार्च को एक लाख कर्मी करेंगे विधानसभा का घेराव
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनाई जाएगी रणनीति
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सत्र को लगातार कम किया जा रहा है। सत्र में केवल 16 बैठकें की जा रही हैं। इस तरह साल में 35 सिटींग कैसे होगी। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार की चार साल की नाकामियों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। सरकार की विदाई का समय आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों के कई मसले है जिन्हें सदन में उठाएंगे। सारी भर्तियां दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रही है। पहले की कोई घोषणाएं पूरी नही हुई है। इस सरकार में खड़ी गाड़ी को ही एक्सीलरेटर दिया जा रहा है, जिसमें आवाज ही आ रही है हो कुछ नही रहा। सरकार की विदाई का समय आ गया है। प्रदेश में अवैध काम हो गया है। शराब से 7 लोगों की मौत हो गई अब ऊना में अवैध फैक्टरी में विस्फोट से 6 लोग जलकर राख हो गए। इन सभी पर लगाम लगाने में सरकार विफल रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page