-
Advertisement
Kullu: जल शक्ति विभाग आनी उपमंडल के सभी जलरक्षक हड़ताल पर, जाने कारण
आनी। हिमाचल (Himachal) के जिला कुल्लू (Kullu) के उपमंडल आनी के आनी, निरमंड और निथर के सभी 80 जल रक्षक अपनी मांगों को लेकर आज से 20 मार्च तक काम ठप कर हड़ताल (Strike) पर चले गए हैं। आनी खंड जल रक्षक संघ के अध्यक्ष बंटी सुमन ने बताया कि उन्होंने हड़ताल पर जाने का फैसला प्रदेश संघ के आह्वान पर लिया है। वाटर गॉर्ड संघ आनी, निरमंड औऱ निथर ने अपनी मांगों को लेकर जल शक्ति विभाग के आनी मंडल के अधिशासी अभियंता के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भी भेजा है।
यह भी पढ़ें: किसानों ने गाजे-बाजे के साथ शिमला में किया प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की उठाई मांग
वाटर गॉर्ड संघ ने मांग की है कि उन्हें पंचायत (Panchayat) के अधीन ना रखकर जल शक्ति विभाग के अधीन लिया जाए, जल रक्षकों का मानदेय कम से कम 6,000 रुपये प्रतिमाह तक बढ़ाया जाए और 8 साल कार्यकाल पूरा कर चुके जल रक्षकों को अनुबंध ओर लिया जाए। जल रक्षक संघ आनी के अध्यक्ष बंटी सुमन, निरमंड के अध्यक्ष लायक राम और निथर के अध्यक्ष वेद ठाकुर सहित सभी जल रक्षकों ने चेताया है कि यदि सरकार 20 मार्च तक भी उनकी मांगों पर अमल नहीं करती तो आंदोलन और तेज कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान आम जनता को होने वाली पेयजल किल्लत के लिए सरकार जिम्मेदार होगी।