-
Advertisement
BAFTA 2025 की लिस्ट में ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’, ‘मंकी मैन’ के लिए देव पटेल दौड़ में
BAFTA 2025: दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ (‘All We Imagine as Light’)को खूब सराहा गया। खास बात ये रही कि इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्टेंडिग ओवेशन (standing ovation)मिला। इसे गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 के लिए नामित किया गया। यही नहीं क्रिटिक चॉइस अवॉर्ड्स में भी इसने अपनी जगह बनाई और अब इसने सिनेमा की दुनिया के प्रतिष्ठित 78वें BAFTA (British Academy Film Awards) में भी बाजी मार ली है।
#AllWeImagineAsLight
[ 3.5 / 5 ⭐ ]The plot follows the lives of three Indian women and how they navigate their lives in Mumbai.
The direction, acting of characters, and the BGM were really good. This movie is like poetry as it's not entertaining but connects to your soul. pic.twitter.com/H9xDgZP5wt
— The Cinediction (@TheCinediction) January 3, 2025
देव पटेल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की दौड़ में शामिल
ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) ने आगामी 2025 BAFTA फिल्म पुरस्कारों की लंबी सूची जारी कर दी है।खास बात है कि इस सूची में पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी भाषा की फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (कपाड़िया को शॉर्टलिस्ट किया गया है) और ओरिजनल स्क्रीनप्ले जैसी 3 अलग-अलग श्रेणियों में नामांकन मिला है। उधर फिल्म ‘मंकी मैन’ के लिए अभिनेता देव पटेल सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की दौड़ में शामिल हो गए हैं’।
पूर्व राष्ट्रपति ओबामा पसंदीदा फिल्मों में शामिल
2024 के अंत में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (former President Barack Obama) ने गुजरे साल की अपनी 10 पसंदीदा फिल्मों के बारे में बताया था। उन्होंने जो सूची सोशल मीडिया पर साझा की थी, उसमें पहले स्थान पर पायल की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ही थी।उन्होंने लोगों से अनुरोध किया था कि वे इन सभी 10 फिल्मों को एक बार जरूर देखें।
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ की कहानी
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ एक मलयालम फिल्म है, जो इस समाज में महिला होने, एक महिला का जीवन और उसकी आजादी जैसे मसलों पर बात करती है। इसमें कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, ऋधु हरूण और अजीस नेदुमंगड़ जैसे कलाकार नजर आए हैं।