-
Advertisement
गजब का ऑफरः अब की बार EMI पर मिल रहा है फलों का राजा, पढ़े कितने है दाम
बढ़ती महंगाई का असर लोगों पर पड़ा है। महंगाई के इस दौर में लोग गाड़ी, घर या जमीन खरीदने के लिए लोन नहीं लेते बल्कि और भी सामान लेने के लिए लोन ले लेते हैं। इसके बाद हर माह EMI देते रहते हैं। सामान तो एक तरफ क्या आप ने कभी खाने पीने की चीजों को EMI पर खरीदा है या ऐसी किसी EMI के बारे में सुना है…अगर नहीं तो हम आप को बता देते हैं। इन दिनों बाजार में फलों का राजा आम दस्तक दे चुका है। जाहिर है अभी आम की कीमत कुछ ज्यादा है अच्छी क्वालिटी का आम तो जाहिर तौर पर महंगा बिकता ही है। ऐसे में एक फल विक्रेता ने आम की सेल को बढ़ाने के लिए अनोखी स्कीम निकाली है। इस फल विक्रेता ने लोगों को अल्फासों हापुस आम EMI पर आम खरीदने का विकल्प दिया है। अगर आप आम की महंगी कीमत के कारण उसे खरीद नहीं पाते हैं तो आपको इसकी कीमत किस्तों पर चुकाने का
ऑप्शन मिलता है।
पुणे के फल विक्रेता गौरव सनस ने शुरू की स्कीम
अल्फासों हापुस आम के बारे में तो आप ने सुना होगा। यह एक ऐसी किस्म का आम है जो बेहद स्वादिष्ट और देखने में सुंदर होता है। यह आम अन्य आमों के मुकाबले काफी महंगा मिलता है। इसलिए अल्फांसो आम बेचने वाले एक दुकानदार ने ग्राहकों को लोन की सुविधा प्रदान की है।
अधिक मांग और उत्तम स्वाद के कारण अल्फासों आम की विभिन्न किस्मों के बीच यह प्रीमियम स्थान रखता है। अन्य किस्मों की बजाय अल्फांसो आम की कीमत काफी अधिक होती है। दरअसल ये आम विश्व भर में प्रसिद्ध है। इसका अनोखा स्वाद, सुगंध और बेहतर गुणवत्ता के कारण ही यह पूरे वर्ल्ड फेमस है। एक दर्जन अल्फांसो आम की कीमत 800 रु से 1300 रु तक पहुंच जाती है।जिस कारण लोग इसको खरीदने से परहेज करते हैं। इसलिए पुणे के फल विक्रेता ने लोन पर आम बेचने की स्कीम बना दी।
गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोड्क्टस के गौरव सनस ने लोगों को EMI पर अस्फांसो आम खरीदने का सुनहरा मौका दिया है। लोग इसको 3 महीने, 6 महीने, 9 महीने कीकिस्त बनाकर इसका भुगतान कर सकते हैं। डेविट-क्रेडिट कार्ड से आम खरीद सकते हैं। आम विक्रेता ने बताया कि ग्राहक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से ईएमआई पर अल्फांसो आम खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े:चालक की जीभ लपलपाईः बस खड़ी कर गोलगप्पे खाने पहुंचा, फिर जो हुआ
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group