-
Advertisement
अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ा अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी ने रखी आधारशिला
ऊना। भारत सरकार द्वारा करीब 25,000 करोड़ रुपए की लागत से देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को लेकर शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जिला ऊना के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास करते हुए यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम शुरू किया गया है। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के सभी 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला नई दिल्ली से रखी। जबकि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अंब-अंदौरा के रेलवे स्टेशन पर भी किया गया जहां पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती, विधायक चैतन्य शर्मा, स्थानीय विधायक का सुदर्शन सिंह बबलू, डीसी राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे।
भारतीय रेलवे के इतिहास में आज एक स्वर्णिम दिन है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने #AmritBharatStations योजना के अंतर्गत भारत के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण योजना की शुरुआत की है। रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प, बुनियादी सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के इस महत्वपूर्ण… pic.twitter.com/ItPSHFzbbg
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 6, 2023
रेलवे स्टेशन पर करीब 40 फीट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल जैसे छोटे राज्य को रेलवे विकास के लिए एक साल में ही उतना बजट उपलब्ध करा दिया है। जितना पिछली सरकारें 10 साल में नहीं दे पाती थी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को रेल कनेक्टिविटी में आगे बढ़ाने का श्रेय केंद्र की मोदी सरकार को जाता है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पुनर्विकास योजना के बाद इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होगी। विशेष रुप से माता श्री चिंतपूर्णी के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशन का यह पुनर्विकास काफी सार्थक सिद्ध होने वाला है। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर करीब 40 फीट चौड़ा फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। जबकि रेलवे स्टेशन के भवन को भी भव्यता प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़े:शिमला में 9 अगस्त से पेड़ लगाने का अभियान, 30 हजार पौधे लगाएंगे
स्थानीय लोक कला और संस्कृति का परिचायक बनकर उभरेगा
वहीं राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के 508 रेलवे स्टेशन को भव्यता से परिपूर्ण करने का काम आधारशिला रखकर शुरू किया है। उन्होंने कहा कि अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन यहां की स्थानीय लोक कला और संस्कृति का परिचायक बनकर उभरेगा। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भौगोलिक परिस्थितियां विषम होने के चलते यहां की लाइफ लाइन संकरी सड़कें रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में फोरलेन जैसे बड़े प्रोजेक्ट दिए। जबकि अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हिमाचल प्रदेश का कायाकल्प करने का प्रयास किया जा रहा है अपितु यहां की सभ्यता और संस्कृति को देश भर में प्रसिद्ध करने का भी बीड़ा उठाया गया है।