-
Advertisement
अमिताभ ने ‘मौत की दुआ’ मांगने वालों के लिए लिखा Open Letter- तुमने तो सीधे अमिताभ बच्चन से पंगा ले किया
मुंबई। भारतीय सिनेमा जगत के महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है, इस दौरान दुनियाभर में मौजूद उनके प्रशंसक अमिताभ के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इस बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो सोशल मीडिया पर अटेंशन पाने और कुछ अन्य मानसिक कारणों के चलते अमिताभ बच्चन के मौत की दुआ कर रहे हैं। अब अपने इन हेटर्स को अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग (Blog) के माध्यम से करारा जवाब दिया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में हेटर्स (Haters) के नाम खुला खत लिखते हुए कहा कि वो मुझे कहते हैं, उम्मीद करता हूं तुम कोविड से मर जाओ। अमिताभ ने आगे लिखा, ‘मिस्टर अनजान तुमने अपने पिता का नाम भी नहीं लिखा, क्योंकि तुम्हें नहीं पता कि तुम्हारे पिता कौन हैं? दो ही चीज हो सकती है- या तो मैं मर जाऊंगा या फिर जी जाऊंगा।’
यह भी पढ़ें: बच्चन परिवार के इन दो सदस्यों का Covid-19 टेस्ट आया निगेटिव; अस्पताल से मिली छुट्टी
मैं बस इतना कहूंगा- ठोक दो … को
उन्होंने आगे लिखा कि अगर मैं मर जाऊंगा तो तुम किसी सेलिब्रिटी के नाम पर अपनी टिप्पणी या भाषण नहीं लिख पाओगे, तरस आता है। तुम्हें नोटिस किए जाने के लिए जो तुमने लिखा उस कारण को जानकर, तुमने तो सीधे अमिताभ बच्चन से पंगा मोल ले लिया। अमिताभ ने अपने इन हेटर्स को सीधे शब्दों में चेताते हुए कहा कि भगवान की दया से अगर मैं जिंदा बचा और जी गया तो तुम्हें तूफान का सामना करना पड़ेगा, सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि बहुत तगड़े लेवल पर 90 प्लस मिलियन फॉलोअर्स से भी मैंने अभी उन्हें नहीं बताया है, पर अगर मैं बच गया तो जरूर बताऊंगा। और तुम्हें बता दूं कि वे सेना हैं, वे पूरी दुनिया में हैं। पश्चिम से लेकर पूर्व तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक और वे सिर्फ इस पन्ने के EF नहीं हैं। ये विस्तारित परिवार एक पलक झपकते ही विनाशकारी परिवार में तब्दील हो जाएगा, मैं बस इतना कहूंगा- ठोक दो…को। अपनी बात समाप्त करते हुए बिग बी ने लिखा कि तुम अपने ही इस आग में जल जाओ। बता दें कि अमिताभ आमतौर पर सुलझे हुए व्यक्तित्व वाले अभिनेता माने जाने हैं, लेकिन शाया ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने अपने हेटर्स के नाम इस तरह का लेटर लिखा है।