55 बार फेल, 77 साल की उम्र में 56वीं बार पास की दसवीं की परीक्षा

राजस्थान के हुकुमदसा ने दोस्तों के दिए चैलेंज को किया पूरा

55 बार फेल, 77 साल की उम्र में 56वीं बार पास की दसवीं की परीक्षा

- Advertisement -

कुछ कर गुजरने की चाह हो तो कोई भी चांद (Moon) को छू सकता है। कुछ ऐसा ही राजस्थान (Rajsthan) के एक बुजुर्ग ने 77 साल की उम्र में दसवीं की परीक्षा पास की है। दसवीं की परीक्षा पास करने के लिए इन बुजुर्ग को 55 बार असफलता का झेलनी पड़ी थी। इनकी जगह कोई और होता तो वह हार मान जाता। आज के युवाओें को इनसे सीख लेने की जरूरत है, जो परीक्षाओं में फेल होने पर गलत कदम उठाने की सोचते हैं। इस उम्र में इन बुजुर्ग ने हार न मानने की जिद्द में वह 56वीं बार भी पेपर (Paper) देने बैठे और इस बार उन्होंने वो कर दिखाया, जिसका इंतजार कई वर्षों से कर रहे थे। उन्होंने लगातार मेहनत से 56वीं बार में 10वीं पास (10th Pass) कर ली। अब वह 12वीं की तैयारी कर रहे हैं। आइए मिलते हैं इन बुजुर्ग से…


यह भी पढ़ें: सेल्फी से एक युवक बन गया करोड़पति, यकीन नहीं…तो पढ़िए यह खबर

1962 में पहली बार दी थी परीक्षा

रिपोर्ट के मुताबिक, हुकुमदास का जन्म 1945 में राजस्थान (Rajasthan) के जालौर के सरदारगढ़ गांव में हुआ था। उन्होंने आठवीं क्लास तक की पढ़ाई तीखी गांव से पूरी की थी। 1962 में वह पहली बार 10वीं की परीक्षा में बैठे। तब उन्होंने मोकलसर से यह परीक्षा दी थी। उनका एग्जाम सेंटर (Exam Center) बाड़मेर में पड़ा। उन्होंने परीक्षा तो दी, लेकिन रिजल्ट खराब आया, उन्हें पहली परीक्षा में सप्लीमेंट्री मिली, जबकि दूसरी बार में वह फेल हो गए। इसके बाद उनके साथियों ने उनसे कहा कि तू कभी भी 10वीं पास नहीं कर सकता। हुकुमदास ने इस चुनौती को स्वीकार किया और दोस्तों से कहा कि एक दिन 10वीं पास करके जरूर दिखाऊंगा।

यह भी पढ़ें: एक नहीं…145 कोर्स किए पास, कोरोना काल में इस शख्स ने किया कमाल

इस वजह से छूट गई पढ़ाई

एक तरफ तो हुकुमदास ने दोस्तों की चुनौती को स्वीकार किया थाए तो दूसरी तरफ उनकी राह थोड़ी मुश्किल भी हो गई थी। दरअसल 1-2 साल बाद ही उन्होंने भू-जल विभाग में चतुर्थ श्रेणी स्टाफ के रूप में ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद उनकी नियमित पढ़ाई छूट गई। वह पेपर में बैठते थे, लेकिन डिस्टेंस के तहत वह रेगुलर पढ़ाई नहीं कर पाते थे।

2010 तक 48 बार कर चुके थे कोशिश

हुकुमदास 2005 में जॉब से रिटायर्ड (Retired) हुए। 2010 तक वह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में 48 बार बैठ चुके थे और हर बार फेल हो चुके थे। अब उन्होंने स्टेट ओपन बोर्ड से परीक्षा देने की ठानी। 2019 में उन्होंने 10वीं की परीक्षा सेकेंड डिवीजन के साथ पास कर ली। इसके बाद उन्होंने 2021.22 सत्र में क्लास 12 में एडमिशन लिया और अब वह 12वीं के एग्जाम देंगे। पिछले दिनों हुकुमदास ने 12वीं में आर्ट साइड से परीक्षा के लिए एग्जाम फॉर्म जमा कराया। दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान उनका पोता स्कूली शिक्षा पूरी कर चुका है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

 

- Advertisement -

Tags: | himachal news live | परीक्षा | current news of himachal pradesh | चैलेंज | himachal news online | दसवीं | 55 बार फेल | दोस्तों | 77 साल | Himachal News | state news | 56वीं बार पास | latest news | उम्र | हुकुमदसा | Himachal Breaking News | latest himachal news in hindi | himachal abhi abhi news | Himachal headlines in Hindi | राजस्थान | today himachal news
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है