- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल में जहां कोरोना (Corona) महामारी के चलते स्कूल कॉलेजों से लेकर भर्ती परीक्षाएं भी स्थगित करनी पड़ी हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन परीक्षाओं का शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया है। यह शेड्यूल सीयू प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू होंगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय विभिन्न स्कूलों की एंड टर्म परीक्षाएं ऑफलाइन (Offline Examinations) लेने जा रहा है। केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला, देहरा और शाहपुर ब्लॉकों में चल रहे विभिन्न विभागों और स्कूलों की एंड टर्म की परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के शेड्यूल को सीयू प्रशासन ने अपनी वेबसाइट (Website) http://www.cuhimachal.ac.in/ पर अपलोड कर दिया है। एमएससी के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 जनवरी, संस्कृत की 31, एमए पंजाबी दो फरवरी, एमए इकोनोमिक्स की 27 जनवरी, एमबीए टूरिज्म की 27 जनवरी और एमए हिस्ट्री की परीक्षाओं के लिए 28 जनवरी से शुरू करने का फैसला लिया है। यह सभी परीक्षाएं सीयू के कैंपसों में होंगी।
- Advertisement -