-
Advertisement
#Mandi में ढांक से गिरे बुजुर्ग की गई जान, कुल्लू में आग लगने से झुलसा व्यक्ति
मंडी/कुल्लू। मंडी (Mandi) जिला के बल्ह उपमंडल की बैरकोट पंचायत के गुलेलू गांव में घास काट रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, कुल्लू में आग लगने से झुलसे व्यक्ति को आईजीएमसी (IGMC) रेफर किया गया है। बता दें कि मडी जिला के बल्ह उपमंडल की बैरकोट पंचायत के गुलेलू गांव में 78 वर्षीय गुलाब सिंह खेत में में ढांक के आस-पास घास काट रहा था। अचानक उसका पांव फिसला और वह ढांक से नीचे गिर गया। परिजनों द्वारा गुलाब सिंह को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sunder Nagar) पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया किसिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आईं स्कूटी पर जा रही महिलाएं, नालागढ़ और जसूर में दो की गई जान
जिला कुल्लू (Kullu) के लगभग में हुई आगजनी घटना के दौरान एक व्यक्ति झुलस गया है। वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। ग्रामीणों ने व्यक्ति को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया है। उसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से उसे आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है। एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया (SDM Kullu Amit Guleria) ने बताया कि आगजनी घटना से पवनग गांव का गुरदयाल पुत्र चंदे राम बुरी तरह से झुलस गया है। प्रशासन की ओर से व्यक्ति को फौरी राहत के तौर पर 15000 रुपये दिए गए हैं। बता दें कि जिला कुल्लू में शनिवार को तीन आगजनी घटनाएं पेश आई हैं, जिसमें पहली घटना लगवैली के पवनग गांव में और दूसरी घटना कोली बेहड़ और तीसरी आगजनी घटना ऊंझी घाटी के नकथाण गांव में पेश आई है। जहां करीब 30 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट केलिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…