-
Advertisement
आनंद बोले- अच्छी छवि वाले उम्मीदवार को मिले टिकट, एकजुटता के साथ लड़ें चुनाव
शिमला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ( Senior Congress leader Anand Sharma)प्रदेश स्टीयरिंग कमेटी के पद से इस्तीफा देने के बाद इन दिनों शिमला में हैं। शिमला में मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी ( Congress Party) को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही, लेकिन कांग्रेस से नाराज चल रहे आनंद शर्मा सत्तासीन पार्टी के प्रति उदार ही नजर आये। आनंद शर्मा ने कहा कि हर चुनाव में विचारधारा की जानकारी मिलती है कि किस दल की क्या विचारधारा है।
पांच साल पहले बीजेपी ( BJP) के मेनिफेस्टो को निकाल कर देखें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल के चुनाव को गंभीरता से लेगी और चुनाव मैदान में उतरेगी। बीजेपी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी और वादा खिलाफी भी है। जीत का दावा तो सभी करते हैं लेकिन अच्छी छवि वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाना चाहिए। पार्टी में जहां कमी है, उसे मिलकर दूर करने के लिए प्रयास करें। एकजुटता के साथ चुनाव लड़ना है।
यह भी पढ़ें:कांग्रेस को झटका: आनंद शर्मा ने संचालन समिति के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
आनंद शर्मा ने कहा कि G-23 कांग्रेस को मजबूत करने का काम कर रही है और अभी भी “मैं आपके सामने हूं”. यह कांग्रेस( Congress)से अलग नहीं है बल्कि कांग्रेस के दिल में है। कांग्रेस की महत्वपूर्ण कमेटियों में इसके नेता शामिल है। संगठन को मजबूत करने को सुझाव देना प्रजातंत्र की जरूरत है। भारत की लोकतांत्रिक जरूरत के लिए कांग्रेस पार्टी को फिर से पुनर्जीवित होना पड़ेगा। जिन राज्यों में कांग्रेस खत्म हो चुकी है वहां पर फिर से कांग्रेस को स्थापित करना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group