-
Advertisement
Anant-Radhika कब लेंगे सात फेरे, शादी की तारीख से लेकर ड्रेस कोड तक यहां जानें सबकुछ
Anant-Radhika Wedding: नेशनल डेस्क। देश के जाने माने अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं। काफी समय से शादी की खबरों को लेकर अनंत-राधिका सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों की दूसरी प्री-वेडिंग सेरेमनी (Second Pre Wedding Ceremony) बुधवार 29 मई से शुरू हो चुकी है। यह फंक्शन चार दिनों तक इटली में क्रूज पर चलने वाला है। जिसमें फाइव सटास फाइव स्टार रिसोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इस बीच होने वाले दूल्हा-दुल्हन की शादी का कार्ड (Wedding Card) भी सामने आ चुका है। दोनों कब और कहां शादी कर रहे हैं, सारी डिटेल्स कार्ड में मौजूद है।
Here's to Anant and Radhika's new beginning, May their marriage be a beautiful blend of love and trust. Congratulate them on their special day.#AnantAmbani #RadhikaMerchant #AnantRadhika #AnantRadhikaWedding #Ambani #Congratulations #Reliance pic.twitter.com/aS1owhI6At
— Urvashi Sharma (@Urvashi57Sharma) May 30, 2024
अनंत-राधिका कब लेंगे सात-फेरे
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मुंबई (Mumbai) में शादी करने जा रहे हैं। अनंत और राधिका की शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी। शादी तीन दिन तक चलने वाली है। शादी के कार्ड की बात करें तो अनंत और राधिका की शादी का कार्ड बहुत सिंपल है। सिंगल पेज के वेडिंग कार्ड में वेडिंग डेट, वेन्यू और ड्रेस कोड की जानकारी है। दोनों की शादी 12 जुलाई को होगी। फिर अगले दिन शुभ आशीर्वाद का आयोजन किया गया है। तीसरे और आखिरी दिन एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होगी। अनंत और राधिका की शादी की रस्में नीता अंबानी के मुंबई में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होंगी।
अनंत-राधिका की शादी का ड्रेस कोड
अगर बात की जाए अनंत और राधिका के वेडिंग फंक्शन के ड्रेस कोड की तो शादी वाले दिन सभी मेहमान Indian Traditional Outfit पहनकर आएंगे। दूसरे दिन का ड्रेस इंडियन फॉर्मल होगा और वेडिंग रिसेप्शन वाले दिन का ड्रेस कोड इंडियन चिक होगा।