-
Advertisement
Himachal : निजी अस्पताल में महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने डाक्टर से की मारपीट
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में मौजूद चिकित्सक से मारपीट (Beaten up a Doctor) की है। साईं अस्पताल नाहन की डाक्टर की शिकायत (Complaint) पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मारपीट की यह घटना मंगलवार देर रात की है। मामले की पुष्टि जिले की एएसपी बबीता राणा ने की है। जानकारी के अनुसार महिला मरीज की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद परिजनों ने महिला डाक्टर पर हमला कर दिया जिसके बाद महिला डाक्टर का नाहन मेडिकल कॉलेज (Nahan Medical College) में मेडिकल भी करवाया गया। देर रात पुलिस के पहुंचने पर ही मामला शांत हो पाया।
यह भी पढ़ें: Himachal : शराब के नशे में युवतियों में जमकर चले लात घूंसे, पहुंचाई थाने, वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि नाहन विकास खंड के तहत शंभूवाला क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली एक महिला को स्ट्रोक अटैक हुआ था, जिसे आईसीयू (ICU) में शिफ्ट किया गया। महिला की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद मृतक महिला के परिजनों ने डाक्टर के साथ हाथापाई की। साथ ही तोड़फोड़ भी की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, एएसपी बबीता राणा ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत डाक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।