-
Advertisement
एंटीलिया स्कॉर्पियो केस : कार मालिक की मौत के मामले में ATS ने दर्ज किया हत्या का मामला
मुंबई। कुछ दिनों पहले उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर एक स्कॉर्पियो कार मिली थी। इस कार में विस्फोटक सामग्री (Explosive) बरामद हुई थी। यह विस्फोटक सामग्री जिलेटिन की छड़ें थीं। इसके कुछ दिन बाद स्कॉर्पियो कार (Scorpio Car case) के मालिक मनसुख हिरेने की लाश मिली थी। शुरुआत में कहा गया कि मनसुख हिरेन ने आत्महत्या (Suicide) की थी, लेकिन अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने इस मामले में अब आपराधिक साजिश, हत्या, और मनसुख हिरेन की मौत के मामले में सबूत नष्ट करने को लेकर एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: वोल्वो बस में सवार थे हरियाणा के दो लोग, पुलिस ने तलाशी ली तो मिली डेढ़ किलो चरस
ऐसे में एक बार फिर एंटीलिया के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार (Scorpio Car) के मालिक की मौत की की गुत्थी उलझ गई है। आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) की लाश ठाणे की खाड़ी में बरामद हुई थी। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या (Suicide) का लग रहा है, लेकिन मनसुख हिरेन के परिजनों ने हत्या का शक जताया था। उधर, महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने मनसुख की मौत के मामले की जांच एटीएस (ATS) से करवाने का फैसला लिया था। उधर, ठाणे के जोन-1 डीएसपी अविनाश अंबुरे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट हिरेन मनसुख के परिजनों को सौंप दी गई है।
यह भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल चुनाव : मोदी का विपक्ष पर कटाक्ष, ‘मैं दोस्तों के लिए काम करता रहूंगा, मेरे दोस्त गरीब’
इस मामले में मृतक मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें मार कर डुबाया गया है। इसके अलावा मनसुख के पड़ोसियों का भी कहना है कि वो सोसायटी के बच्चों को तैरना सिखाते थे। ऐसे में डूबने से कैसे मौत हो सकती है। गौरतलब रहे कि मनसुख हिरेन (Mansukh Hiren) गुरुवार से गायब थे और शुक्रवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई थी। शुक्रवार को ही मनसुख की लाश (Deadbody) भी बरामद हुई थी।