-
Advertisement
अनुपम खेर बोले, बायकॉट करने से नहीं होती हैं फिल्में फ्लॉप
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) इन दिनों हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हैं। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बायकोट को लेकर अनुपम खेर ने कहा कि पहले भी फिल्में बायकॉट होती रही हैं बावजूद इसके फिल्में हिट हुई हैं। अपने विचार रखने की सभी को आजादी है। फिल्म देखना या न देखना दर्शकों की इच्छा है।
ये भी पढ़ें-फिल्म रक्षाबंधन के बॉयकॉट को लेकर अक्षय का हेटर्स को जवाब, कही ये बात
अनुपम बताते हैं कि छोटे से शहर शिमला से शुरू हुआ उनके सफर में वे आज 530 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शिमला से उनकी बहुत पुरानी यादें जुड़ी हुई है, बचपन शिमला में ही बीता यहां से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। अनुपम खेर ने बताया कि आदमी के हौसले बुलंद हो इरादे मजबूत हो तो कुछ भी हो सकता है। अनुपम खेर ने आज प्रेस क्लब शिमला में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बचपन से जुड़े किस्से व बॉलीवुड के सफर के बारे में अनुभव साझा किए।
अनुपम खेर ने कहा कि पीएम मोदी देश में अच्छा काम कर रहें हैं। हर आदमी जो वोट डालता है उसकी कोई ना कोई विचारधारा अवश्य होती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी जब देश में देश की बात करेंगे वह उनके काम की बात भी करेंगे। देश भक्ति मन में रखने से ही नहीं बल्कि कार्यों में दिखनी भी चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर टारगेट किलिंग (Target Killing) पिछले लंबे समय से हो रही थी, लेकिन धारा 370 के बाद अभी इसमें कमी आई है।