-
Advertisement
ShimlaMC Election: अनुराग ने किया प्रचार बोले- कांग्रेस की गारंटियों का हिसाब मांग रही जनता
शिमला। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज शिमला में नगर निगम चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं व रोड शो किया। अनुराग ठाकुर ने वार्ड संख्या-6 टूटू, वार्ड संख्या-7 मज्याठ, वार्ड संख्या- 5 समरहिल में जनसभा व वार्ड संख्या- 33 खलिनी, वार्ड संख्या 13 कृष्णा नगर, सीटीओ लोअर बाज़ार में चुनाव प्रचार किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि शिमला की जनता ने इन निगम चुनावों में फिर से बीजेपी को जिताने का मन बना लिया है। हम अपने विकास कार्यों व कांग्रेस की नाकामियों को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं। शिमला में आज ये जो भी डेवलपमेंट दिख रहा है यह बीजेपी की देन है। पहले शिमला की सड़कें तंग थीं, पानी की समस्या, गन्दगी की दिक्कत थी और विकास ना के बराबर था। पीएम मोदी ने कोई 5 -10 करोड़ नहीं बल्कि 6500 करोड़ शिमला और धर्मशाला के स्मार्ट सिटी के लिए दिया है।
पांच महीने में ही कांग्रेस की सारी गारंटियां फेल
अनुराग ठाकुर ने कहा सिर्फ पांच महीने में ही कांग्रेस की सारी गारंटियां फेल हैं। शिमला नगर निगम चुनाव में इनकी गारंटियां काम नहीं आएगी। झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस से जनता इनकी 10 गारंटियों का हिसाब मांग रही है। सरकार में आने से पहले कांग्रेसी बोलते थे हम कर्ज़ा नहीं लेंगे बल्कि कर्ज़ा चुकाएंगे। रोज़ का 40 करोड़ कर्ज़ा यानी लगभग 6 हज़ार करोड़ का कर्ज़ा ये सरकार पिछले पांच महीनों में ले चुकी है। इनके विधायक कहीं जन्मदिन मना रहे हैं और मंत्री विदेशों में घूम रहे हैं। कोई जनता से मिलने को तैयार नहीं है।
पहलवानों के धरने व कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर भी बोले
नई दिल्ली में पहलवानों के धरने पर अनुराग ने कहा कि मोदी सरकार ने खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन काम किया हैं। खेलों में बजट जो यूपीए के समय में 946 करोड़ था वह 3397करोड़ किया है। खिलाड़ियों के साथ बैठक कर कमेटी का गठन किया। कमेटी के सिफारशों के आधार पर ही फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खिलाड़ियों के साथ खड़ी है।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी के खिलाफ दिए बयान पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि वे अध्यक्ष तो बन गए लेकिन मानता कोई नहीं इसलिए पीएम मोदी के लिए अपमानित शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए देश से कांग्रेस नेता को देश से माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़े:बीजेपी का शिमला में 40 हजार लीटर फ्री पानी देने का वादा, एमसी चुनाव के लिए मेनिफेस्टो किया रिलीज
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group