- Advertisement -
शिमला। दिल्ली नगर निगम के चुनाव प्रचार (Delhi MC Election Campaign) में गए हिमाचल के नेता अब लौट आए हैं। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के यह नेता अब हिमाचल में रहकर ही मतगणना (Vote Counting) के दिन का इंतजार करेंगे। सीएम जयराम ठाकुर शुक्रवार शाम को राजधानी शिमला पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह दो दिन पहले शिमला (Shimla) आ गई थीं। कांग्रेस की चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वापसी कर ली है। बीजेपी और कांग्रेस (BJP & Congress) के नेता अपनी.अपनी सरकार बनने के दावे कर रहे हैं।
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) शुक्रवार दोपहर बाद दिल्ली से लौटते ही कुछ देर के लिए सचिवालय भी आए। मतदान के बाद शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर पहली बार सचिवालय (Secretariat) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आवश्यक फाइलों को निपटाया। शनिवार को सीएम जयराम धर्मशाला जाएंगे। रविवार को धर्मशाला में बीजेपी के प्रत्याशियों के साथ बैठक होने जा रही है। इसमें मतदान को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। मतगणना के बाद बनने वाली परिस्थितियों को लेकर भी संगठन आगामी रणनीति बनाएगा।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) चार दिसंबर को सभी बूथ एजेंटों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे। शुक्ला इस दौरान मतदान के दिन चुनाव अधिकारियों की ओर से दिए गए फार्म में लिखी जानकारी को मतगणना के दिन ईवीएम खुलने के आंकड़ों से मिलाने के टिप्स देंगे।
- Advertisement -