-
Advertisement
अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर को दी करोड़ों की सौगात, धूमल बोले..मैं लोगों का कर्जदार
हमीरपुर। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने पिता प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिन पर सुजानपुर को करोड़ों की सौगात दी तो वहीं पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) ने कहा कि वह लोगों के कर्जदार हैं और वह शायद ही इसे चुका पाएंगे। वह लोगों को प्यार को उम्रभर याद रखेंगे। इससे पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को सुजानपुर (Sujanpur) विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन किए। उन्होंने चौरी में सेंट्रल रोड फंड (Central Road Fund) से लगभग 33 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले कोट-चौरी-सुजानपुर सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमि पूजन किया और ग्राम पंचायत पनोह में लगभग 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीएम लोक भवन (CM Lok Bhavan) की आधारशिला भी रखी।
यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर बोले, देश में मोदी मैजिक अभी भी बरकरार, हिमाचल में फिर से लौटेगा भगवा
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने ग्राम पंचायत टीहरा में लगभग 60 लाख रुपए की लागत से बने कृष्ण धाम का उद्घाटन किया और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिन कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर भारी जनसमूह को रामनवमी (Ram Navami) की शुभकामनाएं देते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। रामनवमी के शुभअवसर पर क्षेत्र में 40 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए गए हैं।
पंचातयतीराज संस्थाओं के लिए मॉडल बनी पंचायतें
क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर जारी विकास कार्यों (Development Works) के कारण यहां की पंचायतें प्रदेश की अन्य पंचातयतीराज संस्थाओं के लिए मॉडल (Model) बन रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अन्य पंचायतों को भी प्रेरित करने के लिए इन कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत आज पूरे विश्व में एक मिसाल बन चुका है।
यह भी पढ़ें: इस कांग्रेस नेता ने अनुराग ठाकुर पर किया पलटवार, बोले- पिता ने किससे सीखा था हारना?
कोरोना (Corona) संकट में लगभग 80 करोड़ लोगों को अढ़ाई साल तक मुफ्त राशन उपलब्ध करवाना, 180 करोड़ से अधिक डोज लगाना और यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) से घिरे हजारों भारतीय विद्यार्थियों को सकुशल वापस लाकर नरेंद्र मोदी ने सशक्त एवं दूरदर्शी नेतृत्व का परिचय दिया है। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि वह इस स्नेह के लिए सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के इस स्नेह रूपी ऋण को तो वह शायद पूरी तरह नहीं चुका सकेंगे, लेकिन वह इस अपार जन स्नेह को जीवनपर्यंत याद रखेंगे और सभी लोगों के हित के लिए सदैव यथासंभव योगदान देते रहेंगे ।
पांव छू कर पिता को दी जन्मदिन की बधाई
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पिता पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के पांव छू कर जन्मदिन की बधाई दी। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने अपना जन्मदिन घर समीरपुर में मनाया। धूमल को जन्मदिन पर बधाई देने वालों का समीरपुर में तांता लगा रहा। हमीरपुर (Hamirpur) के विधायक नरेंद्र ठाकुर, पूर्व विधायक डाक्टर अनिल धीमान सहित जिला भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने भी समीरपुर पहुंच कर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को बधाई दी। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के जन्मदिन पर भोरंज के सम्मू ताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र सहित सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।