-
Advertisement

इस कांग्रेस नेता ने अनुराग ठाकुर पर किया पलटवार, बोले- पिता ने किससे सीखा था हारना?
Last Updated on March 14, 2022 by sintu kumar
हाल ही में हुए चुनाव में यूपी समेत 5 राज्यों में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। नतीजों के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव कैसे हारे जाते हैं यह कांग्रेस से सीखना चाहिए। अब इस पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने पलटवार करते हुए कहा कि जब बीजेपी की हिमाचल में हार हुई थी तो वहां उनके पिता जी किससे सीखते थे।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट ब्रेकिंगः सरकारी कर्मचारियों के वेतनमान में 15 फीसदी पर लगी मुहर
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि अनुराग ठाकुर के पिता के नेतृत्व में बीजेपी की हार हुई। इतना ही नहीं वे खुद भी चुनाव हारे। उन्होंने किससे सीखा था। उन्होंने कहा कि राजनीति में उतार चढ़ाव लगे रहते हैं। उस पर इतना जाने की जरूरत नहीं। आज हम जिस लोकसभा में बैठे हैं, हमने दो सीटों पर बीजेपी को बैठे देखा है। तिवारी ने कहा कि आज बीजेपी कुछ झूठे प्रोपेगेंडा के साथ आई है, कल जब झूठ पकड़ा जाएगा तो कांग्रेस लौटकर सत्ता में आएगी।
गौरतलब है कि साल 2012 और 2017 में हिमाचल प्रदेश में अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लड़ा था और उस वक्त बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2017 में बीजेपी सत्ता में आने में सफल हो गई, लेकिन प्रेम कुमार धूमल खुद विधानसभा चुनाव हार गए थे।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 5 राज्यों में मिली हार पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि चुनाव कैसे हारे जाते हैं यह कांग्रेस से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में विकास, गरीब कल्याण हुआ, जो कि पहले धरातल पर था। इससे बीजेपी को चारों राज्यों में वापस सत्ता में आने में बहुत लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में धरातल पर गरीबों को लाभ मिला और विकास को नई रफ्तार देने का काम
किया। एक ईमानदार नेतृत्व सीएम की साफ छवि और अच्छा काम हमारे पक्ष में रहा और चारों राज्यों में पार्टी ने जीत हासिल की।