-
Advertisement
अनुराग का रायजादा पर पलटवार, पढ़-लिख नहीं सकते हैं कुछ लोग; आपदा के वक्त हुई बंदरबांट
Lok Sabha Election 2024: ऊना। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी सतपाल रायजादा (Satpal Raizada) द्वारा आपदा में अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) पर हिमाचल की मदद नहीं करने के आरोप का जवाब देते उन्होंने कहा कि कुछ लोग पढ़ना लिखना नहीं चाहते या फिर पढ़ लिख नहीं सकते केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आपदा के बाद 20,000 घरों के निर्माण को मंजूरी दी। कांग्रेस पार्टी में बड़े नेताओं से लेकर नीचे तक सभी की एक ही हालत है। उन्होंने कहा कि आपदा में केंद्र सरकार से मिले पैसे की कांग्रेस ने बंदरबांट करने का काम किया यहां तक की तिरपाल देने के लिए भी BJP और कांग्रेस देखा गया। उन्होंने कहा कि बरसात की आपदा तो एक तरफ कोविड-19 के दौरान भी उन्होंने पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र सरकार से हर संभव मदद उपलब्ध करवाई थी।
कांग्रेस को पाकिस्तान से मिल रहा समर्थन
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रियंका गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को शहंशाह कहे जाने के बयान पर भी अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर चुनाव में हार के बाद कभी ना कभी किसी ना किसी सिस्टम पर ठीकरा फोड़ती है। लेकिन इस बार कांग्रेस अपनी हार को देखते हुए पहले ही इस तरह के शब्दों पर उतारू हो चुकी है। कांग्रेस को भारत में बिल्कुल भी समर्थन नहीं मिल रहा उसका समर्थन पाकिस्तान की सरकार और पाकिस्तान (Pakistan) के लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश के गरीबों को और गरीब करने का बीड़ा उठा रखा था अब केंद्र की मोदी सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं के सामने खुद छोटे पड़ते जा रहे हैं।
कांग्रेस के असली चेहरे हो रहे बेनकाब
मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terror Attacks) के बाद महाराष्ट्र एटीएस के अधिकारी हेमंत करकरे पर गोली चलाने के कांग्रेसी नेता के बयान को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस तरह के बयान देकर कांग्रेस के नेता ना सिर्फ अपनी किरकिरी करवा रहे हैं बल्कि कांग्रेस के असली चेहरे को भी बेनकाब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस कभी भी संवेदनशील नहीं रही है और अब तो कांग्रेस का यह हाल हो चुका है कि देश की सेना और सुरक्षा कर्मियों का भी मजाक उड़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि कसाब जैसे आतंकवादियों को पकड़ने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती अपितु अब इतने सालों के बाद इस तरह के बयान देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान साबित करते हैं कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के चक्कर में किस हद तक गिर सकती है।
यह भी पढ़ेंः By Election: बड़सर में होगा इस बार धमाल, सीएम के गृह जिला की सीट कराएगी डांस
अप्पर देहलां में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के अप्पर देहलां (Upper Dehlan) में सोमवार को पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती की मेजबानी में आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर से भाजपा के प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने भी विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित। इस मौके पर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बीजेपी का पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता किसी भी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रत्येक पन्ना प्रमुख को अपने पन्ने में 10 फ़ीसदी वोट बीजेपी के पक्ष में बढ़ाने का काम करना है। जिसके तहत केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी मुलाकात की जाए और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाया जाए।
-सुनैना जसवाल