-
Advertisement
अग्निवीर भर्ती के लिए इन 4 जिलों में शुरु हुई आवेदन प्रक्रिया, 22 मार्च तक चलेगी
Agniveer Recruitment: शिमला। भारतीय सेना में अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) के तहत अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया(Agniveer Recruitment Process) जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के लिए शुरू हो गई है। इस बाबत आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस शिमला(Army Recruiting Office Shimla) ने जानकारी सांझा की। आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस की ओर से बताया गया है कि 13 फरवरी से आगामी 22 मार्च तक के लिए ऑनलाइन आवेदन खुले हैं। इस प्रक्रिया के जरिए भारतीय सेना के विभिन्न विभागों में अग्निवीर भर्ती किए जाएंगे। इसके लिए www.joinindianarmy के माध्यम से उपयुक्त अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन 13 फरवरी से शुरु
आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस शिमला की निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि शिमला रिक्रूटिंग ऑफिस जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर से भारतीय सेना में भर्ती की जानी है। आवेदन 13 फरवरी से शुरु हो गए हैं और 22 मार्च तक चलेंगे। इन भर्तियों के जरिए भारतीय सेना(Indian Army) में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, अग्निवीर स्टोर कीपर और टेक्निकल ट्रेड्समैन के लिए भर्तियां की जानी है।
ये भर्तियां दो चरण में होगी। पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (online common entrance exam) और दूसरे चरण में रैली होगी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। यह परीक्षाएं निर्धारित केंद्रों पर होगी जिसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। कर्नल पुष्विंदर कौर ने बताया कि ऑनलाइन टेस्ट पास करने के बाद ही अभ्यर्थियों को रैली के लिए बुलाया जाएगा। आर्मी की वेबसाइट पर एंट्रेंस टेस्ट के लिए अभ्यास पेपर भी दिए गए हैं।