-
Advertisement
11 से 18 हजार रुपए प्रति माह की यहां मिल रही है नौकरी, फटाफट पढ़ें
कुल्लू । कोरोना (Corona) काल में भी रोजगार (Jobs) के अवसर की बात सुनते ही मन गुदगुदाने लगता है। तो आज हम आपके लिए नौकरी से जुड़ी खबर ही लेकर आए हैं। कुल्लू (Kullu) के समीप रायसन स्थित एक बैवरेज़िज में क्वालिटी ट्रेनी के दो पद तथा आईटीआई ट्रेनी के दो पदों के लिए 17 जनवरी सांय 5 बजे तक आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन ईमेल पर भी भेजे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सरकारी नौकरी पाने का एक और मौका, 258 पदों पर होगी भर्ती
जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया कि क्वालिटी ट्रेनी के लिए रसायन विज्ञान फूड विज्ञान में बीएससी (BSC) अथवा एमएससी फूड तकनीकी में बीटेक शैक्षणिक योग्यता रहेगी, जबकि आईटीआई ट्रेनी के लिए रैफरीजेरेशन एवं एयर कंडिश्निंग में आईटीआई (ITI) के साथ तीन साल का अनुभव वांछित है। इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 26 साल के बीच निश्चित की गई है। क्वालिटी ट्रेनी को 11 हजार रुपए प्रतिमाह, जबकि आईटीआई ट्रेनी को 15 हजार से 18 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। कार्यस्थल रायसन रहेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01902222522 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group