-
Advertisement
हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन विभागों में होगी नई भर्तियां, डिपुओं में 25 पैसे की राहत
शिमला। हिमाचल में आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में बड़े फैसले लिए गए। बैठक में विभिन्न पदों को भरने का भी फैसला लिया गया। हिमाचल भवन नई दिल्ली में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) का उपमंडल खोलने और इसमें विभिन्न वर्गों के नौ पदों को भरने को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही 14 जनवरीए 2022 को कांगड़ा जिला के शाहपुर में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग का नया मंडल खोलने के बारे में लिए गए अपने निर्णय में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए तीन अनुभागों चड़ी, गग्गल और रजौल को उपमंडल गग्गल के तहत लाने के लिए आंशिक संशोधन करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट: नशे का कारोबार रोकने को नीति बनाने की दी मंजूरी, घरद्वार होंगे 53 निशुल्क टेस्ट
कैबिनेट बैठक में मंडी (Mandi) जिला के चच्योट क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाहवा को राजकीय उच्च विद्यालय तथा सराज क्षेत्र में राजकीय उच्च विद्यालय मागी, सेरी भटवारा और बागी भनवास को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत करने तथा इनके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों के सृजन व उन्हें भरने का निर्णय लिया। कैबिनेट ने मंडी जिला के बालीचौकी विकास खंड में बागवानी विकास अधिकारी का कार्यालय खोलने तथा चार पदों के सृजन और उन्हें भरने का निर्णय लिया।
कैबिनेट बैठक ने राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) पर आधार प्रमाणीकरण शुल्क के रूप में अधिरोपित 25 पैसे प्रति ट्रांजेक्शन शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन करने का भी निर्णय लिया गया। इससे राज्य के 19,30,000 राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा और सरकार इस मद पर 55,58 लाख रुपये व्यय करेगी। कैबिनेट ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए वार्षिक आय की सीमा 35,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये प्रतिवर्ष करने का भी निर्णय लिया। इससे विभिन्न योजनाओं के 78158 अतिरिक्त लाभार्थियों को लाभ होगा।