- Advertisement -
जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) करवाए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक परिसीमन (Delimitation) के काम में तेजी लाई जा रही है ताकि साल के अंत तक विधानसभा चुनाव करवाए जा सकें। आपको बता दें कि सात विधानसभा क्षेत्रों (Seven Assembly ) को बढ़ाने के लिए परिसीमन आयोग (Delimitation Commission) गठित किया गया है। ऐसे में अब परिसीमन आयोग (Commission) की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। इसी महीने परिसीमन आयोग ने एक बैठक (Meeting) भी बुलाई है। इस बैठक में राज्य के पांच सांसद (MP) भी शामिल होंगे। यह बैठक 18 फरवरी को होगी। गौरतलब रहे कि परिसीमन आयोग का एक साल का कार्यकाल (Delimitation Commission Tenure) है और आयोग का कार्यकाल पांच मार्च को खत्म होने जा रहा है।
इसलिए परिसीमन की कार्रवाई को पूरा करने के लिए भी परिसीमन आयोग का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार जून तक परिसीमन का कार्य पूरा किया जाएगा। इसके बाद साल के अंत तक चुनाव करवाए जा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत सात विधानसभा क्षेत्रों को बढ़ाया जाना है। आयोग की अध्यक्ष जस्टिस रिटायर्ड रंजना प्रकाश देसाई हैं। आयोग ने जम्मू-कश्मीर के पांच लोकसभा सांसदों केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह, जुगल किशोर शर्मा, डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला, मोहम्मद अकबर लोन और हसनैन मसूदी को बैठक के लिए बुलाया है। विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन पर चर्चा करने के लिए 18 फरवरी को नई दिल्ली के अशोक होटल में यह बैठक होगी। इस बैठक में आयोग के सदस्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र और राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा भी मौजूद होंगे।
- Advertisement -