-
Advertisement
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस और सोनिया पर नई आफत; जब्त होगी AJL और इस वरिष्ठ नेता की संपत्ति
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पार्टी और खासकर पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी पर नई आफत आन पड़ी है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पार्टी की प्रकाशन संस्था असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता मोतीलाल वोरा की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। प्रवर्तन दिनेशालय (ED) की ओर से शनिवार को जारी प्रोविजनल अटैचमेंट ऑर्डर के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में यह एक्शन लिया गया है।
यह भी पढ़ें: फिर मुस्कुराएगा इंडिया…फिर जीत जाएगा इंडिया, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर PM Modi ने किया ट्वीट
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई करते हुए AJL यानी Associated Journal Ltd की मुंबई में 9 मंजिला इमारत को अटैच कर लिया है। ये इमारत मुंबई के बांद्रा-पूर्व में 15000 स्कवायर फीट में बनी है और इसमें दो बेसमेंट भी बने हुए हैं। इस बिल्डिंग की इस समय कीमत 120 करोड़ रुपए है, जिसमें ED ने सिर्फ 16.38 करोड़ कीमत का हिस्सा अटैच किया है। दरअसल ये मामला AJL की हरियाणा में पंचकुला वाली जमीन से जुड़ा है। ED ने पिछले साल मोतीलाल वोरा और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।
बता दें कि मोतीलाल वोरा AJL के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इस कंपनी में गांधी परिवार का दखल है। AJL ही नेशनल हेराल्ड अखबार को चलाता है। इस अखबार को साल 1939 में देश जवाहरलाल नेहरू ने शुरू किया था। वहीं साल 2008 में इसके सारे पब्लिकेशंस बंद होने के बाद कांग्रेस ने ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से कंपनी बनाई। इसके डायरेक्टर्स में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, सैम पित्रोदा, ऑस्कर फर्नांडीज और सुमन दुबे के नाम शामिल थे। इसमें सोनिया-राहुल के पास 76 प्रतिशत शेयर थे।