-
Advertisement
दलाई लामा ट्रस्ट कोविड-19 के चलते पीएम केयर फंड में करेगा अंशदान
मैक्लोडगंज। तिब्बती धर्मगुरू (Tibetan Religious Guru) दलाई लामा ने कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में आए उछाल के चलते पीएम केयर फंड में अंशदान को कहा है। दलाई लामा ने आज सुबह एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- इस संकट की घड़ी में मैंने दलाई लामा ट्रस्ट (Dalai Lama Trust) को हमारे भारतीय भाइयों और बहनों (Indian Brothers and Sisters) के साथ एकजुटता दर्शाते हुए टोकन के रूप में पीएम केयर फंड (PM-CARES Fund) में दान करने के (Donation) लिए कहा है। दलाई लामा ट्रस्ट समय-समय पर जरूरत के वक्त इस तरह का योगदान दुनियाभर में देता रहता है। दलाई लामा ट्रस्ट की स्थापना इसी तरह के कार्यों के निष्पादन के लिए की हुई है।
यह भी पढ़ें: दलाई लामा के कर लो दर्शन-बालकॉनी से दी सुबह की शुभकामनाएं
At this critical time, during this alarming Covid-19 surge, I have asked the Dalai Lama Trust to make a donation to the PM-CARES Fund as a token of our solidarity with our Indian brothers and sisters. https://t.co/JOmAv9bCrC
— Dalai Lama (@DalaiLama) April 27, 2021
दलाई लामा स्वयं दुनियाभर में विपरीत परिस्थितियों के दौरान ट्रस्ट को निर्देशित करते हैं। इस वक्त दलाई लामा भी स्वयं हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज (McLeodganj) स्थित अपने अस्थायी निवास स्थान में ही हैं। वह एक वर्ष से भी ज्यादा समय से अपने निवास में ही बंद हैं। बीच में एक दिन वह कोरोना वैक्सीनेशन के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला आए थे। इसके अलावा वह ना ही तो किसी से मिले हैंएना ही उनके निजी चिकित्सक इस बात के लिए अभी सहमत हुए हैं।
इस बीच दलाई लामा (Dalai Lama) बीते सोमवार को सुबह के वक्त अपने निवास स्थान की बालकॉनी से नीचे खड़े सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) को सुबह की शुभकामनाएं देते हुए दिखे। तेनजिन जेम्फेल (Tenzin Jamphel) द्वारा क्लिक की गई तस्वीर को दलाई लामा के ट्विटर हैंडल (Dalai Lama’s Twitter handle) पर अपलोड किया गया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दलाई लामा अपने निवास की बालकॉनी (Balcony) से नीचे खडे सुरक्षा कर्मियों को अपनी मुस्कराहट भरा आशीर्वाद दे रहे हैं।