-
Advertisement
हिमाचल: मौसम बदलते ही पर्यटकों के लिए खुली अटल टनल, नॉर्थ पोर्टल पर लगा जाम
कुल्लू। हिमाचल में मौसम के करवट बदलते ही अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) को प्रशासन ने पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था। लेकिन शनिवार को मौसम के साफ होने के चलते इसे एक बार फिर दो दिन बाद प्रशासन ने पर्यटकों के लिए खोल दिया है। आज यानी शनिवार को सुबह दस बजे पर्यटकों को सोलंगनाला से भेजा गया। वहीं, सोलंगनाला से जाने वाले इन पर्यटकों (Tourist) को शाम 4 बजे तक वापस सोलंगनाला या फिर मनाली लौटने की हिदायत भी दी गई है। इसके साथ ही बर्फ में अठखेलियां करने का सपना लिये हिमाचल (Himachal) आने वाले पर्यटक अब रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) की तरफ कोठी तक जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी, जाने कब तक सताएगा मौसम
बता दें कि शनिवार सुबह 10 बजे के बाद प्रशासन ने पर्यटकों को सोलंगनाला से टनल की ओर भेजा, लेकिन पर्यटकों की भारी संख्या होने से टनल के नॉर्थ पोर्टल पर जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर बर्फ होने से चालकों को वाहनों को पार्क करने में परेशानी होने लगी। बताया जा रहा है कि दो दिनों के लिए टनल बंद रहने से शनिवार को मौसम खुलने के बाद पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है। बर्फबारी होने से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गए हैं। शनिवार को बारिश-बर्फबारी (Rain-Snowfall) के आसार हैं। रविवार को भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। सात दिसंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।