-
Advertisement
सिरमौर के पांवटा में हमलावरों ने पीटा व्यक्ति, गोलियां भी चलाईं मामला दर्ज
नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) के पांवटा साहिब में अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति को गोली से मारने (Shots) की कोशिश की है। हमले में व्यक्ति बाल बाल बच गया। घटना पांवटा साहिब के भूपपुर की है। ये हमला शिवपुर के बरोटीवाला के रहने वाले करीब 28 वर्षीय महेंद्र सिंह सैनी उर्फ गोलू पुत्र सोहन सिंह पर हुआ है। गोली चलाने से पहले हमलावरों (Attacker) ने गोलू के साथ पहले मारपीट भी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रमाकांत ठाकुर खुद मामले की छानबीन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:न्यू नालागढ़ में नशा होने के चलते लाठियों-चप्पलों से पीटा, रास्ते में मौत
मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के भूपपुर क्षेत्र में करीब आधा दर्जन हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला (Attack) कर दिया। पहले युवक के साथ मारपीट की गई और फिर भागते समय बदमाशों ने युवक पर कट्टे से गोली चला दी, जो उसकी बाजू के समीप से होकर गुजर गई। गनीमत रही कि जानलेवा इस हमले में युवक की जान बच गई। घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
शिवपुर के गांव बरोटीवाला निवासी 28 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र सोहन लाल बुधवार देर शाम को भूपपुर में अपनी गाड़ी का काम करवा रहा था। इसी बीच करीब आधा दर्जन हमलावरों ने गंडासी, रॉड व लोहे की पाईप से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद जाते हुए एक हमलावर ने कट्टे से उस पर फायर कर दिया। हालांकि गोली युवक की बाजू के समीप से निकल गई। हमलावर बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे, जो हमले के बाद मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया। इसके बाद डीएसपी रमाकांत ठाकुर व थाना प्रभारी अशोक चौहान समेत पुलिस मौके पर पहुंची। राज्य की सीमा के बैरियरों को सील कर दिया गया है। उधर डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है।