-
Advertisement
प्रो कबड्डी लीग: 300 खिलाड़ियों से बनेंगी 24 टीमें, नीलामी अगले माह
हमीरपुर। हिमाचल प्रो कबड्डी लीग के लिए 300 कबड्डी खिलाडिय़ों को चुना गया है। इनमें 200 लडक़े व 100 लड़कियां हैं। अगले महीने इन्हीं में से लीग के लिए हमीरपुर में खिलाडिय़ों की नीलामी की जाएगी। तीन दिन तक चलने वाली नीलामी की प्रक्रिया में सीएम सुक्खू, उपमुख्यमंत्री और राज्य के खेल मंत्री के भी भाग लेने की संभावना है।
नीलामी के आधार पर 24 टीमें बनेंगी। लड़के और लड़कियों की 12-12 टीमें होंगी। नीलामी के लिए बोली 20 हजार से शुरू होने की संभावना है। प्रत्येक जिले से एक-एक लडक़े व लड़कियों की टीम हिमाचल प्रो कबड्डी लीग में भाग लेंगी। लीग के मुकाबले अक्तूबर माह में कांगड़ा, ऊना व सोलन में होंगे। ऑक्शन की तिथियां जल्द ही घोषित की जाएगीं। हालांकि सोलन व ऊना में भी हिमाचल प्रो कबड्डी लीग के ट्रायल होंगे। इसे देखते हुए खिलाड़ियों की संख्या 300 से अधिक हो सकती है।
यह भी पढ़े:शॉटगन वर्ल्ड कप में भारत ने ट्रैप इवेंट में जीता ब्रॉन्ज