-
Advertisement
Ind_VS_Aus : ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर बोले, IPL खिलाड़ियों की चोट के लिए जिम्मेदार
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज (India Australia Series) के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल (Injured) होने की झड़ी सी लग गई है। इसके अलावा कंगारू खिलाड़ी (Kangaroo player) भी फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब ऑस्ट्रेलियाई कोच (Australian coach) जस्टिन लैंगर ने बयान दिया है और आईपीएल (IPL) को खिलाड़ियों की चोट (Injury) के लिए जिम्मेदार बताया है। कंगारू कोच ने आईपीएल की टाइमिंग (IPL Timing) को लेकर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढ़ें: #IPL2022 में 8 नहीं 10 टीमें लेंगी हिस्सा, राजीव शुक्ला बने #BCCI के उपाध्यक्ष
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि सीरीज में खिलाड़ियों के चोटिल होने की सूची लंबी है। मुझे लगता है कि आईपीएल 2020 की टाइमिंग सही नहीं थी। विशेष तौर पर इतनी लंबी सीरीज से पहले। जस्टिन लैंगर ने आगे कहा कि दोनों टीमों के कई खिलाड़ी चोटिल हैं जो लीग का असर भी हो सकता है। मुझे लगता है कि इसकी समीक्षा की जाएगी।
हालांकि लैंगर ने आईपीएल की तारीफ भी की और कहा कि इससे खिलाड़ियों के खेल में निखार आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेरे युवा दिनों काउंटी क्रिकेट था। काउंटी खेलकर क्रिकेट कौशल का विकास होता था। दरअसल भारतीय खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी, केएल राहुल, उमेश यादव के बाद अब रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा डेविड वार्नर भी चोट के कारण पहले दो मैच नहीं खेल सके थे।बता दें आईपीएल का आयोजन अप्रैल और मई महीने के बीच होता है, लेकिन इस बार कोरोना के कारण आईपीएल का आयोजन सिंतबर से नवंबर के बीच किया गया था। इसके तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच सीरीज शुरू हो गई। हालांक भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा बल्लेबाजी के दौरान गेंद लगने से चोटिल हुए हैं।