-
Advertisement
जंगल में घास के ढेर से अकेले खेल रहा हाथी का बच्चा, कोरोना काल में दे रहा बड़ा मैसेज
कई बार जानवर हमें जिंदगी की बहुत बड़ी सीख दे जाते हैं, ऐसी सीख जो हमारी जिंदगी को और बेहतर बना सकती है। सोशल मीडिया पर जानवरों की लाखों तस्वीरें और वीडियो हैं। इसी तरह इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नन्हे हाथी (Baby Elephant) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो (Video) में ये हाथी का बच्चा जंगल में अकेले ही घास के ढेर से खेलता हुआ दिखाई दे रहा है। कोरोना काल के इस दहशत भरे माहौल में ये वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद कर सकता है।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर ने शेयर की पीपीई किट उतारने के बाद की फोटो, लोगों ने दिल से किया सलाम
Stay aloof,
Play aloud & alone💕
(Break the chain of CORONA) pic.twitter.com/jikOqxqQR8— Susanta Nanda (@susantananda3) April 29, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि घने जंगल (Forest) में एक हाथी का बच्चा अकेले ही खेल रहा है। वह घास के ढेर के साथ बड़ी मस्ती में खेल रहा है। उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे उसे किसी और के साथ की जरूरत नहीं है। इस वीडियो को देखकर हाथी के बच्चे से ये जरूर सीखने को मिल रहा है कि इन दिनों कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को इस तरह अकेले ही खुश रहना बेहद जरूरी है। दूसरों का साथ ढूंढने की जगह अपने आप में खुशी ढूंढना जरूरी है।
So sweet chota baby 😍 . I wish I could spend years in jungle playing with these kids and writing short stories about them. Don't know how will it be possible 🙂
— Prakash Narain (@prknarain) April 29, 2021
ये वीडियो IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अलग रहो, जोर-शोर से अकेले खेलो। कोरोना की चेन को तोड़ो।’ सोशल मीडिया पर वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। कई लोगों का कहना है कि खुश रहने के लिए किसी के साथ की जरूरत नहीं होती। एक यूजर का कहना है कि इस तनावपूर्ण समय में अगर कोई चेहरे पर मुस्कान ला सकता है तो वो ये हैं और हम मनुष्य इन्हें भी चैन नहीं जीने दे रहे।
यह भी पढ़ें: वीडियो : रेगिस्तान में खिले खूबसूरत गुलाब, नजारा देख आप भी हो जाएंगे खुश
Babies and their innocent playful acts are always amazing
— LEOVSN (@LEOVSN) April 29, 2021
इस तनावपूर्ण समय में अगर कोई चेहरे पर मुस्कान ला सकता है तो वो ये हैं और हम मनुष्य इन्हें भी चैन नहीं जीने दे रहे 😔😔
— Maanavi Chauhan (@chauhanmaanavi1) April 30, 2021
Beautiful message and a cute video
— Nagraj Prabhu (ನಾಗ್ರಾಜ್) (@nagraj_prabhu) May 1, 2021