-
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में शिरकत करने के लिए बड़ा देव कमरूनाग हुए मंडी रवाना
मंडी। जिला के अधिष्ठाता और बड़ा देव माने जाने वाले देव कमरूनाग ( Dev kamrunag) गुरुवार को अपने मूल स्थान से अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले ( International Shivaratri Fair) के लिए पूरे लाव लश्कर के साथ रवाना हुए। बड़ा देव कमरूनाग अपने देवलुओं के साथ चच्योट के धंग्यारा से सुबह 10 बजे के करीब चले। देवता का रात्रि ठहराव आज को चैलचौक में होगा। जिसके बाद देवता बग्गी, बल्ह के नेरचौक, नागचला, बगला, रानीबाईं, पुलघराट होते हुए मंडी पहुंचेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं के घरों में देवता का ठहराव किया जाता है। 8 दिनों की पैदल यात्रा करने के बाद 11 मार्च शिवरात्रि वाले दिन बड़ा देव कमरूनाग छोटी काशी मंडी पहुंचेंगे। जहां से राज माधव राय और राज परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद देवता मंडी शहर के टारना माता के मंदिर में पूरे शिवरात्रि महोत्सव के दौरान विराजमान रहेंगे।
यह भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह बोले -मैं सीएम होता तो एक घंटे में सुलझ जाता विधानसभा का मसला
कमरूनाग देवता समिति के कारदार भीष्म कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देवता मंडी शिवरात्रि महोत्सव में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर ठहराव के बाद बड़ा देव मंडी पधारेंगे। उन्होंनें कमरूनाग व जिला के सभी देवी देवताओं से प्रार्थना की है कि शिवरात्रि महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा और खुशी के साथ संपन्न हो। इसके साथ ही इन्होंनें देवताओं से कोरोना महामारी के पूरी तरह से खात्में की भी प्रार्थना की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group